मध्य प्रदेश में कांग्रेस करवाएगी जातिगत जनगणना? महू की रैली में जीतू पटवारी ने किया बड़ा ऐलान
Congress Rally: मध्य प्रदेश कांग्रेस 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दांव चल दिया है. महू की रैली में जीतू पटवारी ने ऐलान किया कि कांग्रेस जातिगत जनगणना करवाएगी.

MP Politics: महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस निजी तौर पर जातिगत जनगणना करवाएगी. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जातिगत जनगणना का डाटा तैयार करेंगे. उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने लाडली बहनों को 3 हजार रुपये देने का वादा किया था. मोहन यादव की सरकार महिलाओं से किए वादे को निभाने में असफल साबित हुई. बेरोजगारी के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.
महू की रैली में जीतू पटवारी ने किया बड़ा ऐलान
जीतू पटवारी ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में 10 लोकसभा सीट कांग्रेस जीत जाती तो प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी नहीं हो पाती. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी से क्षमा मांगी. पटवारी ने मंच से भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुराने वैभव के साथ प्रदेश में वापसी करेगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव हार की जिम्मेदारी ली. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2028 में होने वाला है. कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटने के लिए कोशिश कर रही है.
कांग्रेस निजी तौर पर कराएगी जातिगत जनगणना
भीमराव अबंडेकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने रैली का आयोजन किया है. महू की रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए. कांग्रेस की रैली संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में हो रही है. कांग्रेस की रैली का नाम जय भीम, जय बापू, जय संविधान रखा गया है. मंच से कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-
फरार सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर करने का दिया आवेदन, कभी भी कर सकता है आत्मसमर्पण
Source: IOCL























