जन्माष्टमी पर CM मोहन यादव ने महंत नृत्य गोपाल दास का वीडियो कॉल पर लिया आशीर्वाद, स्वस्थ होने की कामना की
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव को जब मालूम पड़ा कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज जन्माष्टमी पर मथुरा नहीं जा पा रहे हैं, तो तुरंत उन्होंने वीडियो कॉल किया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार (16 अगस्त) को वीडियो कॉल के माध्यम से 'राम मंदिर ट्रस्ट' और 'कृष्ण जन्मभूमि न्यास' के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री को जब मालूम पड़ा कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा नहीं जा पा रहे हैं, तो तुरंत उन्होंने गुरुदेव को वीडियो कॉल कर उनका हाल-चाल जाना.
इस दौरान उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही राधाअष्टमी के कार्यक्रम जिसमें पूज्य गुरुदेव मथुरा आएंगे में आने की हामी भी भरी. वीडियो कॉल में रामकृष्णा इंटरनेशनल के मीडिया प्रभारी और पूज्य गुरुदेव महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के प्रिय शिष्य शांतनु शुक्ला भी मौजूद थे.
CM मोहन यादव ने इंदौर में मनाया जन्माष्टमी का पर्व
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के जानापाव पहुंचे और कई मंत्रियों और विधायकों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया. इस मौके पर उन्होंने भगवान परशुराम जी को नमन किया. उन्होंने कहा, "परशुराम जी ने भगवान श्री कृष्ण को यहीं सुदर्शन चक्र दिया था. यह ऐतिहासिक स्थान है. परशुराम जी की लीला है. उनका आशीर्वाद भगवान को भी मिला. हम भाग्यशाली हैं और मध्यप्रदेश का हिस्सा हैं.''
इंदौर में सीएम के साथ कई मंत्री और विधायक रहे मौजूद
CM डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, ''विधायक ऊषा ठाकुर जी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, कैलाश जी, सारे विधायकों के साथ हमने यहां जन्माष्टमी का आनंद लिया. हम सभी पर भगवान का आशीर्वाद है. भगवान की लीला हम युगों युगों तक गाते रहें ये आशीर्वाद उनसे चाहिए." सीएम ने ये भी बताया कि राज्य सरकार जानापाव को श्रीकृष्ण पाथेय का हिस्सा बनाने जा रही है.
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव धार जिले के अमझेरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्री कृष्णपर्व में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के प्रगति और विकास की कामना की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















