Ujjain News: मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के विकास पर डालेंगे नजर, जानिए पूरा कार्यक्रम
MP CM Mohan Yadav Ujjain Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन में सभी स्थानों पर तैयारी की है.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को अपने गृह नगर उज्जैन में कई विकास कार्यों पर नजर डालेंगे. वे लगभग पूरा दिन उज्जैन में बिताने वाले हैं. उनके कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार 13 जनवरी को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे. इसके बाद कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के अंतर्गत ग्राम बामोरा में स्थित निर्माणाधीन टनल के शाफ़्ट नंबर तीन पर आगमन और निरीक्षण करेंगे.
क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम?
इसके पश्चात दोपहर 12:20 बजे वे ग्राम बामोरा में बामोरा- रावन खेड़ी- जवासिया विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे रत्नाखेड़ी हेलीपैड से दोपहर 12:45 बजे सदावल हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1:00 बजे वे सदावल हेलीपैड पर आगमन करेंगे तथा वहां से दत्त अखाड़ा घाट के लिए प्रस्थान करेंगे.
यहां वे मां शिप्रा का पूजन अर्चन करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:35 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सेवरखेड़ी - सिलारखेड़ी- परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे अपराह्न 3:05 बजे सदावल हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे.
जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 13, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ₹614 करोड़ लागत की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन
केन्द्रीय मंत्री श्री @CRPaatil की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन
🗓️ 13 जनवरी, 2025
🕧 अपराह्न 12:30 बजे
📍 उज्जैन@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/seiYD2ReUP
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन में सभी स्थानों पर तैयारी की है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक वीआईपी मूवमेंट को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को लेकर भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
एमपी में इस जिले के 11 गांवों का बदला नाम, शेखपुरा हुआ अवधपुरी और मोहम्मदपुर अब मोहनपुर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















