Mandsaur Accident: मंदसौर में सांवरिया जा रही कार ट्रोले में घुसी, उज्जैन के तीन युवकों की मौत
Madhya Pradesh News: मंदसौर के समीप धार्मिक यात्रा पर जा रहे तीन युवकों की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना रोकने के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकर के कारण यह हादसा हुआ है.
Mandsour Accident News: सांवरिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे उज्जैन के चार युवकों की कार ट्रोले में घुस गई. इस दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, अस्पताल में भर्ती इस शख्स की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात महू-नीमच हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में उज्जैन के रहने वाले तीन युवकों की जान चली गई. मंदसौर के मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कार में सवार होकर संजय पिता संतोष राणा, ऋतिक पिता दिलीप गेरिया, विजयसिंह पिता कमलसिंह चौहान और लक्की पिता अनिल धाकड़ सांवरिया जी मंदिर दर्शन करने के लिए उज्जैन से जा रहे थे.
मंदसौर से 6 किलोमीटर दूर मुल्तानपुरा फंटे के समीप उनकी कार पीछे से ट्रोले में घुस गई. इस दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक लक्की को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस के मुताबिक ट्रोला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में ट्रोला चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
इस वजह से हुआ हादसा
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक ट्राला आगे चल रहा था, जिसके पीछे कार आ रही थी. मुल्तानपुरा के समीप स्पीड ब्रेकर होने की वजह से ट्राल् अचानक धीरे हो गया. इस दौरान कार चालक तेज गति होने की वजह से वाहन पर संतुलन नहीं रख पाया जिसके बाद कार पीछे से ट्रोले में घुस गई. इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शव को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें
MP News:जबलपुर में गोली मारकर महिला की हत्या,पुराने किरायेदार ने वारदात को दिया अंजाम