Mahakal Lok Inauguration Highlights: उज्जैन में पीएम मोदी बोले- महाकाल लोक में लौकिक कुछ भी नहीं, सब कुछ अलौकिक, असाधारण है
Mahakal Lok Inauguration Highlights: उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि महाकाल लोक में लौकिक कुछ भी नहीं है, सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है, अविश्वसीय है.

Background
पीएम मोदी ने कहा- आजादी के बाद पहली बार हुआ सड़कों का विकास
उज्जैन में श्री महाकाल लोक के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सड़कों का विकास हुआ है और चार धाम परियोजना के तहत सभी चार धामों को जोड़ने के लिए एक 'ऑल वेदर हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट' शुरू किया गया है.
First time since Independence, roads are developed and an 'All-weather highway development project' is undertaken to connect all four Dhams under the Char Dham Project: PM Modi at the inauguration of Shri Mahakal Lok in Ujjain pic.twitter.com/BXdWBDtPiK
— ANI (@ANI) October 11, 2022
महाकाल की शरण में विष में भी है स्पंदन: पीएम मोदी
महाकाल लोक के लोकार्पण के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकाल की शरण में विष में भी स्पंदन है. महाकाल के सानिध्य में अवसान से भी पुनर्जीवन है. यही हमारी सभ्यता का वो आध्यात्मिक आत्मविश्वास है, जिसके सामर्थ्य से भारत हजारों वर्षों से अमर बना हुआ है. जो शिव 'सोयं भूति विभूषण:' हैं. अर्थात, भस्म को धारण करने वाले हैं, वो 'सर्वाधिप: सर्वदा' भी है. अर्थात, वो अनश्वर और अविनाशी भी हैं. इसलिए, जहां महाकाल हैं, वहां कालखंडों की सीमाएं नहीं हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL