Maha Kumbh Stampede: अगर मौनी अमावस्या पर कुंभ आ रहे हैं तो धीरेंद्र शास्त्री का यह संदेश जरूर सुनें, जानें- क्या कहा?
Mahakumbh Stampede News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि अगर आप संगम तक आने की सोच रहे हैं तो अभी जहां हैं, वहीं रहें. मौनी अमावस्या का स्नान अपने आसपास के सरोवर में करें.

Prayagraj Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात भगदड़ के बाद बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों के नाम बड़ा संदेश जारी किया है. अगर आप भी महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर आ रहे हैं तो उनका यह संदेश जरूर सुनें और सभी तक पहुंचाएं.
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रयागराज कुंभ हादसे के बाद जारी बयान में कहा, "महाकुंभ में ही हैं. यहां पर रात्रि जागरण कर रहे हैं. प्रात: काल ब्रह्म मुहुर्त में मौनी अमावस्या का स्नान प्रारंभ होगा. ठंड भी है. यहां भीड़ बहुत बढ़ गई है. हम यही कहना चाहेंगे कि जो जहां हैं, वहीं रहें. सुरक्षित रहें. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. भगदड़ जैसी स्थितियां बन रहीं हैं."
क्या आप महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर आ रहे हैं तो यह संदेश जरूर सुने और सभी तक पहुंचाएं pic.twitter.com/cX6ojK9SYn
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) January 29, 2025
'पर्व के दिनों में यहां न आएं'
उन्होंने आगे कहा, "अभी सबकुछ सकुशल है, लेकिन संगम तक आने की सोच रहे हैं तो अभी जहां हैं, वहीं रहें. सुरक्षित रहें और संरक्षित रहें. मौनी अमावस्या का स्नान अपने आसपास के सरोवर में करें. घर में करें. ये भी सत्कर्म का ही कार्य है." धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "अन्य दिनों में आप संगम आएं. पर्व के दिनों में यहां न आएं. संपूर्ण भारत वर्ष से संगम में आने वाले लोगों से यही प्रार्थना है. जय सियाराम."
केंद्र ने सहयोग का दिया भरोसा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान प्रयाराज कुंभ में भगदड़ की घटना के बाद आया है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 10 लोग मारे गए हैं. इस घटना के बाद से प्रशासनिक और सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारियों ने व्यवस्थागत मामले को नए सिरे व्यवस्थित करने में जुटे हैं.
BREAKING NEWS | महाकुंभ में भगदड़ हादसे पर बोले पीएम मोदी-'यूपी सरकार के लगातार संपर्क में हूं'@akhileshanandd @awdheshkmishra @manogyaloiwal#BreakingNews #MahaKumbh2025 #Prayagraj #MahakumbhStampede pic.twitter.com/DEpS2HMx20
— ABP News (@ABPNews) January 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार सीएम योगी से इस मसले पर बात कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम बातचीत कर केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इस हादसे की वजह से अमृत स्नान के कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल किया गया है. अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान में शामिल होने का फैसला लिया है.
Source: IOCL





















