UP BJP President LIVE: यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, सर्वसहमति से हुई नाम की घोषणा
UP BJP President Live: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार (13 दिसंबर) को लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
LIVE

Background
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी रविवार (14 दिसंबर) को अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करने जा रही है. इसके लिए शनिवार (13 दिसंबर) को पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. यूपी प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है.
इस बीच दिल्ली से लखनऊ तक हलचल मची हुई है. एक ओर अभी तक जहां सिर्फ BJP अध्यक्ष के निर्वाचन की बात थी अब योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की भी चर्चा शुरू हो गई है. दावा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में न सिर्फ बीजेपी बल्कि उसके सहयोगी दलों के विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
सूत्रों की मानें तो राज्य को नया डिप्टी सीएम भी मिल सकता है. इस रेस में साध्वी निरंजन ज्योति का नाम है. साथ ही साथ रक्षामंत्री राजनाथ के बेटे और विधायक पंकज सिंह को भी योगी सरकार में बतौर मंत्री शामिल किया जा सकता है.
UP BJP President LIVE: पंकज चौधरी बने बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष
निर्विरोध रूप से पंकज चौधरी को बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में चुना गया. सर्वसहमति से पंकज चौधरी के नाम की घोषणा हुई, पंकज चौधरी अब भूपेंद्र चौधरी की जगह बैठे.
UP BJP President LIVE: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पंकज चौधरी, थोड़ी देर में होगा ऐलान
यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान थोड़ी देर में हो जाएगा. वहीं बीजेपी सांसद पंकज चौधरी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























