हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, 'बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि...'
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जाताया है.

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है.''
उन्होंने कहा, ''बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ॐ शांति।।''
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 2, 2024
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य…
हाथरस के डीएम आशीष पटेल ने बताया कि हाथरस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ में आयोजित सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मच गई.
यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. योगी ने अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा) और आयुक्त (अलीगढ़) के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं.
हाथरस में मरने वालों की संख्या हुई 75, घटनास्थल पर बिखरी दिखी लाशें, अस्पताल के बाहर बिलख रहे परिजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























