Rahul Gandhi Hathras Visit LIVE: हाथरस पीड़ितों से मिलकर राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की ये मांग, प्रशासन पर लगाए आरोप
Rahul Gandhi Hathras Visit Live Updates: हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के समापन के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अभी तक 123 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

Background
Rahul Gandhi Hathras Visit Live: हाथरस जिले के फुलरई गांव में प्रवचनकर्ता बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में मंगलवार को करीब ढाई लाख अनुयायी एकत्र हुए थे. इस दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं. अधिकतर अनुयायियों की मौत दम घुटने के कारण हुई.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उन पर साक्ष्य छिपाने और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. कार्यक्रम में ढाई लाख लोग एकत्र हुए थे, जबकि केवल 80,000 लोगों के ही एकत्र होने की अनुमति दी गई थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बुधवार को घटनास्थल का दौरा भी किया.
इन सबके बीच हाथरस कांड में बड़े एक्शन की तैयारी है. आयोजक मंडल समेत स्थानीय प्रशासन पर एक्शन की तैयारी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से पूरे घटनाक्रम में रिपोर्ट तलब की गई.
पीएम मोदी ने इस घटना पर कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में अनेक लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. जिन लोगों के इस हादसे में जान गई है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार के देखरेख में प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश के संपर्क में हैं. मैं सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
सीएम को सौंपी SIT की रिपोर्ट
हाथरस मामले पर CM से उनके आवास पर मिले DGP CS
पाँच कालिदास पर DGP प्रशांत कुमार और Chief Sec. मनोज कुमार सिंह
CM से मिलकर हाथरस मामले पर रिपोर्ट सौंपी
हाथरस मामले की रिपोर्ट CM तक पहुँची
हाथरस मामले की 15 पेज की विस्तृत रिपोर्ट दी गई
मृतक के परिवारीजनों ने रो रोकर बताई हादसे की दास्तां
अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के पिलखना में हाथरस के सिकंदराराउ में सत्संग के दौरान हुई चार मौत को लेकर राहुल गांधी के द्वारा एक ही गांव के दो परिवारों से मुलाकात की और उनको सांत्वना दी, जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, राहुल गांधी के आने को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के द्वारा मौजूदा सरकार व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं बातचीत के दौरान उनके द्वारा बाबा को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग रखी है, मृतकों की पारिवारिजनों से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया जिस तरह की घटना हुई है इसके पीछे आरोपी बाबा की तत्काल गिरफ्तारी होना अति आवश्यक है इतने लोग मौत के आगोश में समा गए लेकिन अब तक बाबा गिरफ्तार नहीं हुआ जिसको लेकर उनके द्वारा आरोपी बाबा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है मृतक के परिवारीजनों को राहुल गांधी के द्वारा आश्वासन देते हुए पूरे मामले को संसद में उठाने की बात कहि है अब देखना होगा आरोपी बाबा को कब तक हिरासत में लिया जाएगा,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























