Army Helicopter Emergency Landing: सेना के हेलीकॉप्टर की भोपाल के एक गांव में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की आशंका
Bhopal News: सेना के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में सेना के छह जवान सवार हैं.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भोपाल के एक गांव में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह इमरजेंसी लैंडिंग कुछ तकनीकी खराबी की वजह से बैरसिया नगरपालिका के डूंगरिया गांव के डैम के पास एक खेत में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सेना के छह जवान सवार हैं. वहीं ग्रामीणों के अनुसार, हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था, इसके बाद खेत में उतरा. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा सवाल-जवाब करने पर सेना के जवानों ने किसी भी बात का जवाब देने से मना कर दिया.
गांववालों ने बताया आंखों देखा हाल
दरअसल, गांववालों ने बताया कि, एक अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे ये वाकया हुआ. तब सब अपने खेतों पर थे. उसी वक्त अचानक आसमान में गड़गड़ाहट की आवाज आने लगी. सभी ने ऊपर देखा तो हेलीकॉप्टर खेत के आसपास घूम रहा था. वह बड़ी देर तक चक्कर लगाता रहा. इसके बाद अचानक उसे खेत में उतार दिया गया. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर मदद के लिए डूंगरिया गांव पहुंचा.
कल भोपाल में हुआ था एयर शो
यह हेलिकॉप्टर इंजीनियर, सपोर्टिंग स्टाफ और टेक्निकल टीम को लेकर यहां आया था. टीम को यहां उतारकर वापस रवाना हो गया. अब इंजीनियर और टेक्निकल टीम हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच कर रही है. बता दें कि, वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर 30 सितंबर को एयर शो आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर भी इसी एयर शो में शामिल होने के लिए आया था. वह वापस अपने गंतव्य की ओर बैरसिया की तरफ से उड़ान भरते हुए जा रहा था, लेकिन कुछ खराबी की वजह से उसे खेत में उतारना पड़ा.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























