WATCH: सागर में केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास सड़क पर घूमते दिखा तेंदुआ, वन विभाग अलर्ट
MP News: डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के हॉस्टल के पास सड़क पर तेंदुए के घूमने की खबर से दहशत फैल गई है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Sagar News: मध्य प्रदेश के डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की हॉंस्टल के पास सड़क पर तेंदुए के घूमने की खबर से आज पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. तेंदुए की खबर लगते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और वन विभाग अलर्ट हो गया है. पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी है. विश्वविद्यालय हॉस्टल के पीछे पहाड़ी इलाका और घना जंगल है. तेंदुए का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
सड़क पर घूमते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आने के बाद से एक बार फिर डर का माहौल बन गया है. वीडियो में उसको आवाज लगाते ही तेंदुआ विवि के जंगल में भाग निकला. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम को यह जानकारी भेजी गई. जानकारी मिलने पर सागर रेंज की वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल करनी में जुट गई.
डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल की सड़को पर घूमता दिखा तेंदुआ। खबर लगते ही प्रधान और वन विभाग हुआ अलर्ट : सतर्क रहने की दी क्षेत्र के लोगो को हिदायत@ABPNews @DoctorGour #Leopard#sagar pic.twitter.com/bm7sjvrypF
— Vinod Arya (@VinodArya222) October 14, 2024
विश्वविद्यालय प्रबंधन और वनविभाग अलर्ट
डॉ गौर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विवेक जायसवाल ने बताया कि इस तरह की सूचना आई है जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन और वन विभाग अलर्ट हो गया है. इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है. उधर विश्विद्यालय क्षेत्र में तेंदुआ की खबर लगते की वन विभाग के अधिकारी अमले के साथ विश्वविद्यालय छात्रावास पहुंचा, जहां सर्चिंग की करवाई जा रही है.
उपवन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी से अपील की है कि छात्रावास एवं अन्य व्यक्ति बेवजह घर से ना निकले पूरी सतर्कता के साथ निकले वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पूरे इलाके में तेंदुआ होने के साइन बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए हैं. विश्वविद्यालय की छात्रों को अभी उसे तरफ ना जाने को कहा गया है सुरक्षा विभाग द्वारा भी इसकी जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हथियार की सफाई के दौरान हादसा, भरतपुर में RAC के हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत