Watch: माथे पर तिलक लगाया तो प्रिंसिपल ने लगाई फटकार, टीसी की दी धमकी, वीडियो वायरल
MP Viral Video: मध्य प्रदेश से आक्रोश पैदा कर देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक सरकारी स्कूल में छात्रा तिलक लगाकर गई तो वहां के प्रिंसिपल ने तिलक मिटाने को कहा साथ ही धमकी दी टीसी दे दूंगा.

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के मुरवारी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में एक विवाद खड़ा हो गया है. यहां एक छात्रा को माथे पर चंदन का तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने डांट लगाई और तिलक मिटाने का दबाव बनाया. यह घटना अब स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी का कारण बन गई है.
प्रिंसिपल ने छात्रा को टीसी देने की धमकी दी
छात्रा ने बताया कि वह रोज की तरह माथे पर चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी. जब स्कूल के प्रिंसिपल रतन भलावे ने उसे देखा तो नाराज हो गए. छात्रा के अनुसार, प्रिंसिपल ने कहा, "यह धार्मिक स्थल नहीं है, यहां भगवान की बातें मत करो." इसके साथ ही उन्होंने छात्रा से तिलक मिटाने को कहा. छात्रा का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसे धमकी दी कि "माता-पिता को लेकर आओ और टीसी ले जाओ."
परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश
जब छात्रा ने यह बात अपने माता-पिता को बताई, तो वे हैरान रह गए. इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और लोगों में गुस्सा भर गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक धार्मिक प्रतीक था और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं था. उनका मानना है कि प्रिंसिपल का यह व्यवहार न केवल छात्रा के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है बल्कि धार्मिक भावनाओं के खिलाफ भी है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि "मैंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखन बागरी को तुरंत निर्देश दिए हैं कि वे उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरवारी पहुंचकर प्रिंसिपल से बात करें और पूरी घटना की जानकारी लें."
ये भी पढ़ें-
Video: घर में घुसा किंग कोबरा...मचा हड़कंप रेस्क्यू करने में छूटे वन कर्मियों के पसीने, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























