झाबुआ रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा, कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक, 9 लोग दबकर मरे
Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. सजेली रेलवे फाटक पर एक ट्रक ने इको कार को टक्कर मार दी, जिससे कार ट्रक के नीचे दब गई.

Jhabua Railway Crossing Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार (3 जून) की रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. झाबुआ के सजेली रेलवे फाटक पर देर रात ट्रक के नीचे इको कार दब गई. इस हादसे में 9 लोगों के मरने की खबर है. हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो देर रात शादी समारोह से वापस आ रहे थे.
तभी अचानक क्रॉसिंग के पास एक ट्रक से टक्कर होने के बाद ट्रक इको कार पर ही चढ़ गया. नीचे दबने से इन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुचीं और शवों को पास के थांदला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.
शिवगढ़ महुदा के रहने वाले थे लोग
बता दें, यह हादसा झाबुआ जिले के थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास हुआ. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2.00 बजे एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास मोड़ पर ट्रक और कार में टक्कर हो गई. मरने वाले 9 लोगों में से 8 थांदला के पास शिवगढ़ महुदा के रहने वाले थे. वहीं, एक व्यक्ति शिवगढ़ के पास के गांव का निवासी था.
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
घटनास्थल से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, मेघनगर तहसील में संजेली रेलवे फाटक के पास एक टूटी-फूटी सड़क से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज निकलता है. देर रात ट्रक उसी ब्रिज को पार कर रहा था, जब उसका संतुलन बिगड़ गया और फिर ट्रक इको कार के ऊपर पलट गया.
ट्रक में भरा था सीमेंट
हादसा इतना भीषण हुआ, क्योंकि ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था. सीमेंट के बोझ से भारी-भरकम ट्रक को कंट्रोल करना ड्राइवर के लिए भी मुश्किल हो गया और इस हादसे का शिकार शादी समारोह से आ रहा एक पूरा परिवार बन गया.
यह भी पढ़ें: कौन थे राजा भभूत सिंह, जिनके नाम पर रखा जाएगा पचमढ़ी अभ्यारण का नाम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















