Jabalpur: जबलपुर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की हुई ऐसी खातिरदारी, जिसने देखा वो रह गया दंग
MP News: जबलपुर कलेक्ट्रेट में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों को गरमागरम चाय के साथ बिस्किट पेश किए गए. लोग ये खातिरदारी देख दंग रह गए.

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को सरकारी दफ्तरों में होने वाली जनसुनवाई के दौरान मंगलवार (1 नवंबर) को जबलपुर (Jabalpur) कलेक्ट्रेट का माहौल बेहद खुशनुमा रहा. अपनी समस्या लेकर आने वाले परेशान लोग उस वक्त अचरज में पड़ गए जब उन्हें गरमागर्म चाय के साथ बिस्किट भी पेश किए गए. ऐसी खातिरदारी देखकर वे दंग रह गए.
बनेगी सकारात्मक छवि
दरसअल, जनसुनवाई में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे नागरिकों को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चाय-बिस्किट दी गई. कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के मुताबिक मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस से प्रारम्भ की गई यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. इससे कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को सरकार और उसके अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक छवि बनेगी.
कलेक्टर की यह पहल स्वागत योग्य
अधिकारियों की टीम ने वेटिंग एरिया में बैठे एक-एक आवेदक को पूछ-पूछ कर चाय और बिस्किट दिए. लोगों ने भी खुशी-खुशी सरकारी आवभगत को स्वीकार किया. इस दौरान सौ से ज्यादा आवेदक जन सुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. अतिक्रमण संबंधी एक शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे शिव कुशवाहा ने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ. सरकारी दफ्तरों में चाय तो छोड़िए पानी तक के लिए नहीं पूछा जाता है. वहीं वर्तमान कलेक्टर की यह पहल स्वागत योग्य है.
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के छोटे से बड़े सभी दफ्तरों में दीन-दुखी लोग हर मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी अर्जी लेकर पहुंचते है. इस व्यवस्था से लोगों को बड़े अधिकारी तक अपनी बात रखने का मौका मिलता है और उनकी वाजिब समस्याओं का समाधान भी किया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























