एक्सप्लोरर
MP News: उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद बढ़े 30 फीसद विदेशी पर्यटक, दान पेटी से निकल रहे डॉलर, यूरो और पौंड
उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. इसके निर्माण के बाद विदेशी भक्तों की संख्या में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. दानपेटी से भी डॉलर, यूरो, पौंड जैसी करंसी निकल रही है.

(उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक का अलौकिक नजारा, फोटो क्रेडिट- पीटीआई)
Bhopal News: उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद विदेशी पर्यटकों को महाकाल की नगरी उज्जैनी खूब भा रही है. महाकाल लोक निर्माण के बाद महज चार महीने में ही 30 फीसदी से अधिक विदेशी मेहमानों ने उज्जैनी स्थित महाकाल लोक का भ्रमण किया है. महाकाल मंदिर में लगी दान पेटियों से में जमकर विदेशी करंसी डॉलर, यूरो, पौंड आदि निकल रही है.
साल भर में आते थे 50-60 विदेशी पर्यटक
उज्जैन स्थित होटल संचालकों की मानें तो पहले साल भर में महज 50-60 विदेशी पर्यटकों आते थे, लेकिन महाकाल लोक निर्माण के बाद महज चार माह में ही एक-एक होटलों में 200-250 से अधिक विदेशी पर्यटक ठहर चुके हैं. निजी होटल संचालक राजेन्द्र सेन ने बताया कि पहले सालभर में 50-60 विदेशी आते थे. अब मात्र 4 माह में 200 से ज्यादा आ चुके हैं. देवास गेट बस स्टैंड के समीप होटल संचालक गेंदालाल राय ने बताया कि इन चार माह में 150 से अधिक विदेशी मेहमान हमारे शहर आए हैं. ट्रैवल संचालक संजय राठौर के अनुसार ट्रेनों से एक.दो दिन छोडक़र विदेशी पर्यटक शहर आते हैं. श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद लगभग चार माह में 30 फीसदी विदेशी मेहमानों की संख्या शहर में बढ़ी है.
दान पेटियों में निकल रही विदेशी करंसी
बता दें कि महाकाल लोक निर्माण से पहले कभी कभार ही महाकाल मंदिर में लगी दान पेटियों से विदेशी करंसी निकलती थी, लेकिन महाकाल लोक निर्माण के बाद विदेशी करंसी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार, मंदिर की भेंट पेटियों से निकलने वाली विदेशी करंसी. जिनमें डॉलर, यूरो, पौंड आदि शामिल रहते हैं से पता चलता है कि विदेशी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले यह संख्या कम थी, जिसमें अब 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























