Watch: मजाक में कट्टा चलाना पड़ा भारी, चचेरा भाई पहुंचा सलाखों के पीछे, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
कटनी में युवक को मजाक भारी पड़ गया. गोली लगने से चचेरा भाई अस्पताल पहुंच गया. आरोपी युवक भी जेल की हवा खा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का झूठ पकड़ा.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मजाक में देशी कट्टा चलाना एक युवक पर भारी पड़ गया. गोली लगने से युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं, कट्टा चलाने वाला चचेरा भाई अब जेल की हवा खा रहा है. मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. हालांकि, आरोपी और घायल होने वाले चचेरे भाई ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
पुलिस को लूट और गोलीकांड की झूठी कहानी सुनाई थी. कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने युवक पर कट्टे से फायर करने के मामले में आज शनिवार को खुलासा कर दिया. उन्होंने युवकों की बताई कहानी को झूठा बताया. एसपी ने कहा कि युवक पर चचेरे भाई ने गोली चलाई थी. कट्टे से फायर करने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है.
मजाक में चचेरे भाई पर कट्टे से किया फायर
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चचेरे भाई के पेट पर देशी कट्टे से गोली चलाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को घायल और चचेरे भाई ने बयान दिया था कि दोनों दो लाख रुपए लेकर झुकेही से कटनी आ रहे थे. रास्ते में दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला दी. गोली लगने से सूरज पिता भीम पांडेय घायल हो गया था.
चचेरे भाई गौरव पिता नागेंद्र प्रसाद पांडेय ने सूरज को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जांच के दौरान पता चला कि झुकेही क्षेत्र में गोलीकांड की वारदात नहीं हुई. पुलिस ने गौरव पांडेय से सख्ती से पूछताछ की. कड़ाई से हुई पूछताछ में गौरव पांडेय टूट गया और सच्चाई उगल दी.
कटनी में देसी कट्टे से खिलवाड़ करना पडा युवक को महंगा अपने ही साथी पर दाग दी गोली सीसीटीवी में वारदात के गंभीर हालत में घायल युवक को निजी चिकित्सालय में कराया गया भर्ती हलात गंभीर पुलिस ने देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफतार @ABPNews pic.twitter.com/exhizzETSH
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 8, 2023
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा झूठ
पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का मूल निवासी है. सतना के झुकेही में चाचा अशोक पांडेय का ट्रांसपोर्ट कारोबार है. चचेरे भाई सूरज पांडे के साथ ट्रांसपोर्ट का काम करता है. शुक्रवार दोपहर तीन बजे ट्रांसपोर्ट ऑफिस में देशी कट्टा लहरा रहा था. इसी दौरान मजाक में कट्टे से फायर कर दिया. गोली सूरज पांडेय के पेट में जा लगी. घटना को छिपाने के उद्देश्य से देशी कट्टा और ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल कर झुकेही में छिपा दिया.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कट्टा और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को जब्त कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गौरव पांडेय कट्टा लहराते और गोली चलाते दिख रहा है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल सतना जिले का झुकेही क्षेत्र होने की वजह से प्रकरण की डायरी आगे की जांच के लिए अमदरा थाना भेज दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























