MP News: मंत्री विश्वास सारंग ने बांटा प्रयागराज से लाया गया गंगाजल, इतने हजार घरों में किया वितरण
Maha Kumbh 2025: मंत्री विश्वास सारंग ने घर-घर दस्तक देकर प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल का वितरण किया. उन्होंने महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बताया.

MP News: मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल के वितरण का शुभारंभ किया. उन्होंने गंगाजल वितरण के लिए रथों को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. रथों को रवाना करने से पहले पूजन-अर्चन किया गया. विश्वास सारंग ने वार्ड 69, 37 और 76 में पहुंचकर घर-घर पवित्र गंगाजल वितरित किया.
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ की महत्वता बताई. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं. महापर्व का महत्व अनादिकाल से स्थापित है.
विश्वास सारंग ने बताया कि गंगाजल प्रयागराज से टैंकर के जरिए मंगवाया गया है. गंगाजल विशेष रूप से प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ लोगों के लिए है. जल को बोतलों में पैक कर घर-घर मुफ्त वितरित किया जा रहा है. बता दें कि ‘हर हर गंगे-घर घर गंगे’ अभियान के तहत नरेला में गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन लगभग 23 हजार 635 घरों में गंगाजल पहुंचाया गया.
महाकुंभ गंगाजल वितरण के लिए आभार
कार्यकर्ताओं ने ढोल नंगाड़ों के साथ घर-घर दस्तक देकर गंगाजल वितरित किया. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गंगाजल का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने आरती करने के बाद गंगाजल श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया. उन्होंने गंगाजल वितरण रथ के लिए मंत्री सारंग का आभार जताया. अशोका गार्डन की रहने वाली आरती बिसेन ने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है.
मंत्री विश्वास सारंग ने पहुंचाया गंगाजल
उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से प्रयागराज जाने में असमर्थता जताई. कहा कि अब घर पर महाकुंभ का पुण्य अर्जित करने का मौका मिला है. बैंक कॉलोनी की महिला गायत्री चौबे ने कहा कि महाकुंभ के पवित्र गंगाजल का घर-घर वितरित करना सराहनीय और अनूठी पहल है. बता दें कि मंत्री विश्वास सारंग ने प्रयागराज के संगम से 40 हजार लीटर पवित्र गंगाजल मंगवाया था. गंगाजल को अब पैकिंग के बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र में बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Watch: दरवाज़े पर थी बारात...थोड़ी देर में होनी थी वरमाला, श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हा को आया हार्ट अटैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























