धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर दिया बड़ा बयान, 'हम गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते और तुम...'
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर विशेष समुदाय पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हम गाली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते.'

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर ऐसा विवादास्पद बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. अपनी कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विशेष समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा, ''हम वो हिन्दू हैं, जो गाली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते.'' उनका यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में लग रहा है.
श्रद्धालुओं से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने विशेष समुदाय पर फिर हमला बोला और हिन्दुत्व की बात करते हुए कहा, ''वलीउल्लाह वाले कान खोल कर सुन लो, हम वो हिन्दू हैं जो गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते. सिर कटा लेते हैं, लेकिन वतन को मिटने नहीं देते हैं. हम वो हिन्दुस्तानी हैं, तन वार कर देते हैं पर वतन पर आंच नहीं आने देते... और तुम 10 रुपये के धंधे के पीछे नाम बदलकर होटल चलाते हो.''
हम हिंदू है हिंदुत्व की बात करेंगे-बागेश्वर धाम सरकार #shorts #reels #shrihanumantkatha #panipat #haryana #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/3J7GA1GETj
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 17, 2025
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
हिन्दुत्व को बढ़ावा देने और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प लेने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी ऐसे कई बयान दे चुके हैं. महाकुंभ से पहले उन्होंने मुसलमानों के लिए कहा था, "हम तुम्हारी मस्जिद में नहीं आएंगे, तुम हमारे मंदिरों में मत आओ". वहीं, कुछ समय पहले एक निजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था, "जिस दिन ये मुसलमान 50 फीसदी हो गए, हर मंदिर में मस्जिद बनेगी."
इतना ही नहीं, मेरठ में जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 5 दिवसीय कथा थी, उस दौरान उन्होंने कहा था, "देश की आजादी के लिए मुसलमानों ने भी योगदान दिया था, लेकिन अब कायदे में रहे तो फायदे में रहेंगे." उनकी कथा में हर दिन अलग-अलग मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा था, "कल जब तुम्हारे मकान जलाए जाएंगे, तुम्हारी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाएगी, बांग्लादेशी हिन्दुओं जैसा हाल किया जाएगा, तब तुम्हें हमारी याद आएगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















