MP News: आगर मालवा में 9 साल के मासूम की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
Agar Malwa Murder Case: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक 9 वर्षीय बालक आयुष की हत्या से सनसनी फैल गई. गांव के ही एक नाबालिग पर हत्या का आरोप है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के बड़ौद थाना क्षेत्र के गांव गुड़भेली से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक नौ वर्षीय बालक आयुष की हत्या कर दी गई. मामले में हत्या का आरोपी गांव का ही एक नाबालिग युवक बताया जा रहा है , जिसे पुलिस द्वारा राउंड अप कर पूछताछ की जा रही है .
आयुष का शव प्लास्टिक की थैली में लहूलुहान हालत में बरामद हुआ है, घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा और आक्रोश का माहौल है. गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले शव का पेस्टमार्टम करवाया. बाद में परिजनों सहित ग्रामीणों ने संदिग्ध आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उक्त युवक के घर तोड़ने की मांग को लेकर बड़ौद आगर मार्ग पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है .
चौथी क्लास में पढ़ता था मासूम
मृतक बालक की पहचान आयुष, पिता पन्नालाल सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो कक्षा चौथी में सरकारी स्कूल में पढ़ता था ,परिजनों के मुताबिक, आयुष 17 जुलाई को शाम 4 बजे खेलने के लिए घर से निकला था ,शाम तक वापस न लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की, और रात करीब 10:30 बजे, गांव में रोड़ा पिता गंगा सूर्यवंशी के नए मकान के पीछे , एक प्लास्टिक की थैली में उसका शव मिला , जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना की.
शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौद भेजा गया
उक्त बालक का शव थैली में खून से लथपथ मिला और शव की हालत देखकर परिजनों व ग्रामीणों में गहरा शोक और आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर बीजानगरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौद भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने संदिग्ध आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की.
शव रखकर कर किया चक्काजाम
पुलिस ने राउंड अप कर लिए और पूछताछ शुरू कर दी, फिलहाल हत्या के कारण का तो खुलासा नहीं हो पाया लेकिन घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी संदिग्ध युवक के मकान तोड़ने की मांग करते हुए बड़ौद आगर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया.
आला अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाइश दी
स्थिति बिगड़ते देखे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है , हत्या के कारणों का पता तो फिलहाल नहीं चल पाया है ,लेकिन पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























