सत्यपाल मलिक के राज्यपाल रहते आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर से हटा था अनुच्छेद 370, निधन की तारीख भी वही
Satyapal Malik Death: 11 मई 2025 से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक का 5 अगस्त को निधन हो गया. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार (5 अगस्त) को निधन हो गया. ये जानकारी मलिक के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर करीब डेढ़ बजे दी गई. वो लंबे समय से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान उनकी टीम हेल्थ से जुड़े अपडेट्स देती रही. हालांकि उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया.
सत्यपाल मलिक का निधन ऐसे समय में हुआ है जब आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के 6 साल पूरे हुए हैं. पांच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था और जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.
उस समय सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. तब महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत स्थानीय नेताओं ने राज्यपाल पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे.
कौन हैं सत्यपाल मलिक?
सत्यपाल मलिक गोवा, मेघालय और बिहार के भी राज्यपाल रहे. सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश में बागपत के हिसावदा गांव में 24 जुलाई 1946 को हुआ था. 1974 में वो विधायक बने और 1980 में लोकदल से राज्यसभा पहुंचे. 1984 में वो कांग्रेस से राज्यसभा गए. 1989 में अलीगढ़ से सांसद बने. 1996 में वो सपा के टिकट पर अलीगढ़ से लड़े और हार का सामना करना पड़ा. 2004 में वो बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी ने बागपत से टिकट दिया लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
2012 में वो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने. इसके बाद 2017 में बिहार, 2018 में जम्मू कश्मीर, 2019 के आखिरी में गोवा और 2020 में मेघालय के राज्यपाल बने. इसके बाद उनकी नाराजगी केंद्र सरकार से बढ़ी और लगातार आलोचना करते रहे. उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
11 मई को अस्पताल में हुए थे भर्ती
22 मई को सत्यपाल मलिक की टीम ने उनके अस्तपाल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. फोटो के साथ मलिक के एक्स हैंडल पर लिखा गया, ''नमस्कार साथियों. मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं. अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं. 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू. संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























