राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह के वार्षिक उर्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा, डीसी ने दिए जरूरी निर्देश
Jammu Kashmir News: राजौरी में बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से दरगाह पर मत्था टेकने के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.

Rajouri News: जम्मू के राजौरी जिले के डीसी और एसएसपी राजौरी ने शाहदरा शरीफ दरगाह पर बाबा गुलाम शाह बादशाह के वार्षिक उर्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. डिप्टी कमिश्नर राजौरी अभिषेक शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव सिकरवार ने 5 और 6 जुलाई 2025 को मनाए जाने वाले हजरत बाबा गुलाम शाह बादशाह के आगामी वार्षिक उर्स की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए शाहदरा शरीफ दरगाह पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से दरगाह पर मत्था टेकने के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन, बिजली आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा तैनाती और अन्य आवश्यक सुविधाओं सहित प्रमुख घटकों पर व्यापक समीक्षा की गई.
बिजली, पानी, सफाई पर दिया जोर
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निकट समन्वय में काम करने और आवश्यक सेवाओं की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने दरगाह परिसर के अंदर और आसपास साफ-सफाई, समय पर कूड़ा निस्तारण, निर्बाध बिजली आपूर्ति और पर्याप्त पेयजल प्वाइंट स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन उपायों पर जोर दिया. एसएसपी ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन योजना का जायजा लिया. उन्होंने आयोजन के दौरान वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए.
डीसी ने सभी हितधारकों से तालमेल से काम करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वार्षिक उर्स सभी उपस्थित लोगों के लिए उचित सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए. बैठक में एसडीएम थानामंडी आबिद हुसैन, एसडीपीओ थानामंडी, एसीडी राजौरी औकील नवीद, प्रशासक वक्फ राजौरी कयूम मीर, तहसीलदार थानामंडी, पीडीडी, पीएचई के कार्यकारी अभियंता और अन्य जिला और क्षेत्रीय अधिकारी शामिल हुए.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL