Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जम्मू-कश्मीर के JDU नेता का बड़ा बयान, 'मैं इसके लिए अपनी...'
India Strikes: जम्मू-कश्मीर JDU के अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा कि हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं.

India Strikes in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है. इस पर जम्मू-कश्मीर JDU अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने कहा कि यह सही वक्त पर एक सही फैसला था. हमले सही निशाने पर किए गए. हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए. इसी चीज का पूरे देश को इंतजार था. देश आज ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाएगा.
जी.एम. शाहीन ने आगे कहा, "हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. मैं इसके लिए अपनी सरकार, भारतीय सेना, वायु सेना को मुबारकबाद देना चाहूंगा." उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही अंदेशा था कि आज रात को ही होगा. ये जवाब बहुत जरूरी था और देश के लोग इसका जश्न मनाए.
भारत ने आतंकी ढांचों को निशाना बनाया
बता दें कि भारत ने आज आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया. भारतीय सेना ने बताया कि भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया. इसमें कहा गया है कि कुल मिलाकर नौ स्थलों को निशाना बनाया गया है.
#WATCH | श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर JDU अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने #OperationSindoor पर कहा, "यह सही वक्त पर एक सही फैसला था... हमले सही निशाने पर किए गए...हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए... इसी चीज का पूरे देश को इंतजार था। देश आज ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाएगा... हमारी सरकार ने साबित कर… pic.twitter.com/Iv9e7cWZFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया- भारतीय सेना
भारतीय सेना ने कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई केन्द्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.’’ बयान में कहा गया,‘‘ ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.’’
Source: IOCL





















