पहलगाम हमले को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा दावा, 'जो भी आतंकी थे उनमें कश्मीर के...'
Omar Abdullah News: सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मामले की जांच कर रही एनआईए ने अब तक हमलावरों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Omar Abdullah On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (24 जून) को स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल नहीं था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा कि हमलावर सभी विदेशी आतंकवादी थे.
गुलमर्ग में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अब तक हमलावरों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि इन व्यक्तियों ने डर या मजबूरी में ऐसा किया होगा. उन्होंने आतंकवादियों को खाना दिया, लेकिन शायद दबाव में. हमें जांच को अपने निष्कर्ष पर पहुंचने देना चाहिए. एक बार पूरा होने के बाद, एनआईए आरोप पत्र दायर करेगी और कानूनी कार्रवाई करेगी."
ईरान-इजरायल जंग पर भी दिया बयान
वहीं ईरान-इजरायल जंग पर सीएम अबदुल्ला ने आगे कहा, "जितनी जल्दी युद्ध विराम हो जाए, उतना अच्छा है. लड़ाई 12 दिनों तक चली और भारी नुकसान हुआ," उन्होंने उम्मीद जताई कि शांति प्रयास जल्द ही सफल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार क्षेत्र में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है.
'बच्चों का लाना थी प्राथमिकता'
सीएम उमर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने बच्चों को घर वापस लाना था. हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण कई बार उड़ान संचालन में बाधा आई, लेकिन हमें उम्मीद है कि आज एक बड़ा समूह वापस लौट आएगा, जिससे हमारे निकासी प्रयास पूरे हो जाएंगे.

