वक्फ कानून पर फारूक अब्दुल्ला ने भांपा सियासी माहौल, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लिया बड़ा फैसला
National Conference on Waqf Law: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ के खिलाफ पहले से ही कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अब सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.

वक्फ कानून पर अपना रुख साफ करने के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर भारी हंगामा हो रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस पर बहस करना चाहते हैं लेकिन स्पीकर ने इजाजत नहीं दी. तीन दिनों तक हंगामे के बाद बुधवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं, पार्टी ने साफ किया है कि अब एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला के कहने पर इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. अगले कुछ दिनों में कोर्ट पार्टी सवोच्च अदालत का रुख कर सकती है.
इस बीच जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. हालांकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज (9 अप्रैल) विधानसभा में मौजूद नहीं थे. लेकिन, विधानसभा के स्थगन के बाद वह मीडिया से बात करने सचिवालय पहुंचे.
विधानसभा में अपनी बात रखना चाहते थे विधायक- सीएम
सीएम ने कहा, "यह जो हालत पिछले दिनों से विधानसभा में रहे, जाहिर सी बात है संसद में वक्फ के मामले को लेकर जो बिल पास हुआ उसके बारे में विधानसभा के काफी सदस्य परेशान रहे और वह अपनी परेशानी का इजहार करना चाहते थे. दुर्भाग्य से उन्हें पूरी तरह से अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला. विधायक चाहते थे सदन में रहकर वह जम्मू कश्मीर की आबादी के जज्बात सदन में रखें."
'संसद से पास बिल जज्बातों को ठेस पहुंचाती है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सदन में नहीं हुआ वह नेशनल कांफ्रेंस सदन के बाहर करेंगे. संसद ने जो बिल पास किया उससे जम्मू कश्मीर आबादी के एक बहुत बड़े तबके के जज्बातों को ठेस पहुंची है. हम लोग चुने हुए प्रतिनिधि हैं और लोगों की बात सदन में नहीं करेंगे तो कहां करेंगे. यह सेशन खत्म हुआ और इस बिल को लेकर जो आगे करना होगा वह हमारे प्रवक्ता आपको बताएंगे
विधानसभा में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा में अजीब अजीब बातें हुई और मैं वहां नहीं था. मेरे खिलाफ वह लोग बात कर रहे हैं जिन्होंने बीजेपी की गोद में बैठकर जम्मू कश्मीर की तबाही की. सदन में उन्होंने मेरे खिलाफ उन्होंने इल्जाम लगाया जिन्होंने क्रिकेट बैट बांट के यहां के नौजवानों को गुमराह किया और युवाओं को होम मिनिस्टर के प्रोग्राम में घसीटा, उन्होंने आरोप लगाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















