Chenab Bridge: एलजी मनोज सिन्हा ने कश्मीर-कन्याकुमारी वंदे भारत ट्रेन और चिनाब ब्रिज को बताया नई क्रांति, क्या कुछ कहा?
Chenab Bridge News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को चिनाब पुल और कश्मीर-कन्याकुमारी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. LG मनोज सिन्हा ने इसे जम्मू-कश्मीर के विकास का नया युग बताया है.

Manoj Sinha On Chenab Bridge: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने चिनाब ब्रिज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार (4 जून) को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) जम्मू-कश्मीर के लिए एक नए युग की शुरुआत करने जा रहा है.
उन्होंने इसे व्यापार, व्यवसाय और परिवहन के लिए एक आदर्श वातावरण बनाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, साथ ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे.
PM मोदी के मार्गदर्शन में हुआ ठोस काम- मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा ने कहा कि यह रेल परियोजना न केवल इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर को अखिल भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने में निर्णायक साबित होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में समावेशी और तेज विकास की दिशा में ठोस काम हुआ है, जिससे कोई भी वर्ग पीछे नहीं छूटा है.
'64,400 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रख चुके हैं पीएम मोदी'
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री 2022 से अब तक जम्मू-कश्मीर के 5 दौरे कर चुके हैं और 64,400 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं की नींव रख चुके हैं या उद्घाटन कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत 58,477 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाएं और अन्य कनेक्टिविटी योजनाएं प्रदेश को तीव्र विकास की ओर ले जा रही हैं. 43,780 करोड़ रुपये की लागत वाली यह रेल परियोजना ‘आत्मनिर्भर जम्मू-कश्मीर’ की नींव को और मजबूत करेगी.
एलजी ने इस परियोजना को 'भविष्य की रेल लाइन' बताया और कहा कि इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा.
उन्होंने कहा, “कनेक्टिविटी से समृद्धि आती है और यह ऐतिहासिक रेलवे लाइन जम्मू-कश्मीर की आर्थिक क्षमता को खोलेगी, जीवन स्तर में सुधार लाएगी और देश के अन्य हिस्सों से बेहतर संपर्क स्थापित करेगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























