जम्मू में Thar सवार का आतंक, बुजुर्ग को जानबूझकर मारी टक्कर, वीडियो देख आपको भी आएगा गुस्सा
Jammu News: स्थानीय लोगों ने बताया कि थार चालक ने जानबूझकर बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारी, गाड़ी को पीछे की और मोड़ा और पीड़ित को फिर से टक्कर मारी.

जम्मू में रोडरेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शहर के पोश इलाके गांधीनगर में एक थार सवार ने स्कूटी पर जा रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.
जम्मू में तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो रविवार (27 जुलाई) का है. गांधीनगर इलाके में तेजी से जा रही एक थार गाड़ी ने स्कूटी पर जा रहे एक बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और थार सवार बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूरी पर रुक गया.
In Jammu, the 'Thar' overtakes & then comes back and hits an old man riding a scooty. No sense of guilt or concern shown. It’s sad to see how heartless the young generation is becoming. Where is the humanity? pic.twitter.com/vM9fLVKRTz
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) July 28, 2025
बुजुर्ग को मारी टक्कर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद जब थार सवार थोड़ी दूरी पर रुक गया तो थोड़े समय बाद ही थार सवार ने गाड़ी रिवर्स कर बुजुर्ग को दोबारा टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गया जिसके बाद थार सवार और उसके साथ बैठा एक और शख्स गाड़ी से उतरकर बुजुर्ग से कुछ कहत है और तब तक आसपास के इलाके में जाम लग जाता है.
कुछ देर बुजुर्ग से कुछ कहने के बाद वह दोनों गाड़ी में सवार होकर निकल जाते हैं. थार गाड़ी के वहां से निकलने के बाद कुछ लोगों ने बुजुर्ग को वहां से उठाया.
'जानबूझकर मारी टक्कर'
इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने इसे गंभीर घटना बताया. उन्होंने कहा कि चालक ने जानबूझकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारी, गाड़ी को पीछे की ओर मोड़ा और पीड़ित को फिर से टक्कर मारी. इसके बाद, चालक ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें गंभीर धमकियां दीं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
स्थानीय निवासियों ने इसे एक गंभीर और अमानवीय कृत्य बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की. वहीं जम्मू पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















