जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहराज मलिक की जीत पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट के परिणाम आ गए हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के एक नेता ने चुनाव जीत लिया है जिससे पार्टी में खुशी का माहौल है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया. डोडा से पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने जीत हासिल की. इस पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया देते हुए पूरी पार्टी को बधाई दी है. केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया ने भी मेहराज को बधाई दी है.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।"
बहुत बहुत बधाई मेहराज़ भाई @MehrajMalikAAP . आपकी इस जीत से अब पाँच राज्यों की विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 8, 2024
साथ ही जम्मू कश्मीर के प्रभारी @ImranHussaain को भी बहुत बधाई. https://t.co/pJw7cxucdx
मनीष सिसोदिया ने भी दी बधाई
मेहराज मलिक ने वीडियो जारी किया है जिसमें उनकी जीत की घोषणा हो रही है. मेहराज मलिक ने ट्वीट किया, ''आखिरी राउंड में हम चार हजार से अधिक वोटों से जीत गए.'' सिसोदिया ने 'एक्स' पर लिखा, ''बहुत बहुत बधाई मेहराज़ भाई आपकी इस जीत से अब पाच राज्यों की विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. साथ ही जम्मू कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन को भी बहुत बधाई.''
VIDEO | "For AAP, the results from Jammu and Kashmir bring great news as our young leader, Mehraj Malik has won in the remote area of Doda. AAP is very happy that the movement of the party is reaching different parts of the country. I believe the model we have in Delhi and… pic.twitter.com/KuaksASXTX
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
हमारी पांच राज्यों में एंट्री- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''इतने सुदुरू इलाके में डोडा के युवा नेता मेहराज मलिक जीत गए. वह जुझारू नेता हैं और जमीन पर काम किया है. आम आदमी पार्टी का कारवां, केजरीवाल का कारंवा, उनकी ईमानदारी की राजनीति देश के अलग अलग हिस्से में पहुंच रही है. मैं समझता हूं कि जो मॉडल दिल्ली और पंजाब का है उसकी चर्चा जम्मू कश्मीर में भी होगी. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय दल के रूप में अपना विस्तार कर रही है. यह केजरीवाल के शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल है, उसका विस्तार है.''
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में BJP को वोट शेयर में बंपर फायदा, जानें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का हाल