जम्मू-कश्मीर में BJP को वोट शेयर में बंपर फायदा, जानें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का हाल
Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला सीएम होंगे.
Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों ने चौंका दिया है. रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में एनसी 43 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है. बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वो 28 सीटों पर आगे है.
वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को 3 और सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को एक सीट मिलती दिख रही है. आप और सीपीआई भी एक-एक सीट पर आगे है. 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.
कश्मीर में बीजेपी को झटका
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. अनुच्छेद 370 को यहां बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया और उसे जम्मू रीजन में बंपर फायदा मिलता दिखा. उसे सभी 28 सीटें जम्मू में ही मिली है. उसे एक भी सीट कश्मीर रीजन में नहीं मिली. यहां कांग्रेस गठबंधन 11 सीटों पर आगे है. कश्मीर रीजन में कांग्रेस गठबंधन को 39 सीटें मिलती दिख रही है.
किसे कितने वोट?
जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक वोट बीजेपी को 26.18 फीसदी मिलती हुई दिखाई दे रही है. रुझानों में वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23.20 फीसदी और कांग्रेस को 11.97 फीसदी वोट मिल रहे हैं. यहां पीडीपी को 8.51 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
2014 के चुनाव में पीडीपी ने सबसे अधिक 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी 25 और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस 12 सीटें जीती थी. तब पीडीपी को 22.67, बीजेपी को 22.98 फीसदी, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 20.77, कांग्रेस को 18.01 फीसदी वोट मिले थे.
तब बीजेपी ने पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि बाद में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूट गया. इस बार पीडीपी को बड़ा झटका लगा है.
जम्मू-कश्मीर में नतीजे आने शुरू, दो सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी