'आर्टिकल 370 को हटाए जाने के खिलाफ नहीं थे फारूक अब्दुल्ला', पूर्व रॉ चीफ के खुलासे पर BJP नेता का बड़ा बयान
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीजपी नेता सुनील सेठी ने दावा किया है कि अधिकतर लोग धारा 370 हटाए जाने का समर्थन करते हैं. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला बोला.

Jammu-Kashmir Politics: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता सुनील सेठी ने दावा किया है कि अधिकांश लोग धारा-370 को हटाने का समर्थन करते हैं. पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी दोहरे चरित्र वाली कहानी से लोगों को धोखा दे रही है. उन्होंने दावा किया कि अधिकांश लोग, जिसमें राजनीतिक दल भी शामिल हैं, धारा 370 को हटाने का खुलेआम या गुप्त रूप से समर्थन करते हैं. पार्टी ने जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेताओं की दोहरे चरित्र वाली कहानी से जम्मू-कश्मीर के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
सुनील सेठी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर दोहरे चरित्र वाली कहानी का इस्तेमाल कर जनादेश को धोखा देने का आरोप लगाया, जिसे समय और स्थान के हिसाब से चुना जाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत द्वारा लिखी गई पुस्तक के विमोचन के साथ ही जम्मू-कश्मीर में नई राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. पुस्तक में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ नहीं थे.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता को धोखा देने के लिए अनुच्छेद 370 को जारी रखने का समर्थन करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि अनुच्छेद 370 जम्मू -कश्मीर में प्रगति और स्थायी शांति प्रक्रिया में बाधा बन रहा था. एएस दुलत द्वारा अपनी पुस्तक में साझा किए गए तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट है कि घाटी के राजनीतिक दलों का मानना है कि बीजेपी ने अनुच्छेद-370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर पर एहसान किया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस जनता के गुस्से से बचने की कर रही कोशिश- सुनील सेठी
सेठी ने कहा, "एएस दुलत पर जवाबी आरोप लगाकर नेशनल कॉन्फ्रेंस अब अपनी साख बचाने और जनता के गुस्से से बचने की कोशिश कर रही है." उन्होंने कहा कि कुछ दलों और नेताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का खुलकर समर्थन किया है, जबकि अन्य ने गुप्त रूप से विवादास्पद प्रावधान को हटाए जाने को स्वीकार किया है.
इस अवसर पर अरुण गुप्ता ने कहा कि आम लोग अपने नेताओं को अपना आदर्श और उद्धारक मानते हुए उनका समर्थन करते हैं. लोग उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे अपने शब्दों और कार्यों के प्रति सच्चे रहें और सार्वजनिक रूप से जो कुछ भी कहा जाए वह निजी तौर पर कही गई बातों से अलग न हो.
अरुण गुप्ता ने कहा कि आजादी से पहले शासक भी दोहरी बातें और दोहरे मापदंड बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति और राजनेता देश का भला नहीं करते. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर को अपनी पैतृक संपत्ति समझती है और बिना किसी सार्वजनिक जवाबदेही के जो मन में आता है, वही करती है.
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कई बार अपने दोहरे मापदंड के लिए उजागर हो चुकी है और एएस दुलत द्वारा किए गए ताजा खुलासे से यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी शुरू से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के बारे में जो कुछ भी कहती रही है, वह सही है.
उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं और पार्टियों का समर्थन करने वाले लोग आहत महसूस करते हैं और उनके काम से उनका विश्वास खत्म हो जाता है. अब समय आ गया है कि जनता को नेशनल कॉन्फ्रेंस के दोहरे मापदंड को समझना होगा और अपना भविष्य उन पार्टियों और नेताओं के हाथों में नहीं सौंपना चाहिए, जिनका कोई नैतिक आधार नहीं है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 17 IPS सहित 113 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















