जम्मू में बेतहाशा गर्मी के बीच बिजली-पानी की कटौती, बीजेपी ने उमर अब्दुल्ला सरकार का पुतला फूंका
Jammu BJP Protest: जम्मू में भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी की कमी से हो रही परेशानी को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. पार्टी ने उमर अब्दुल्ला सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

Jammu Kashmir News: जम्मू में बेतहाशा पड़ रही गर्मी के बीच बिजली और पानी की कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन किया. उमर अब्दुल्ला सरकार को पानी और बिजली की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सरकार का पुतला भी फूंका.
अघोषित बिजली की कटौती से परेशानी
समूचे उत्तर भारत की तरह जम्मू भी भीषण हीट वेव की चपेट में है और यहां पारा 45 डिग्री के आसपास है. बीजेपी का कहना है कि बेतहाशा गर्मी के बीच जम्मू कश्मीर के लोगों को बिजली और पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अघोषित बिजली की कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बिजली और पानी की किल्लत को लेकर जम्मू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रदर्शन किया. जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार में लोगों को बिजली और पानी नहीं मिलने का मुद्दा बनाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जनता पहले ही गर्मी से परेशान है और ऐसे में बिजली और पानी की कीमत उनकी परेशानियों को और बढ़ा रही है.
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वह जम्मू कश्मीर के लोगों को सुविधा नहीं दे पा रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर की सरकार केवल राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए राजनीति कर रही है जबकि लोगों से जुड़ी हुई समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है.
इसे भी पढ़ें: वंदे भारत से कटरा पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, मां वैष्णो देवी के किए दर्शन, बोले- 'उम्मीद है कि हमने जो मांगा...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















