IAS अतहर आमिर खान की पत्नी ने पहलगाम हमले पर कही ऐसी बात, पढ़कर पिघल जाएगा दिल
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IAS अतहर आमिर खान की पत्नी महरीन काजी ने सोशल मीडिया पर मार्मिक पोस्ट शेयर की है. इस घटना पर उन्होंने कहा कि एक कश्मीरी के रूप में मुझे शर्म आती है.

Mehreen Qazi On Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गम के साथ गुस्सा है. हर क्षेत्र के लोग इसे लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए शोक प्रकट कर रहे हैं. इसी बीच आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ. महरीन काजी ने इस हमले को लेकर दुख जताते हुए कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं, जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी महरीन काजी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''वे मुस्कुराते हुए आए, उनकी आंखों में उत्साह था. वे उस कश्मीर को देखने आए थे जिससे हम प्यार करते हैं, जिस कश्मीर पर हमें गर्व है, लेकिन उनका स्वागत खून से हुआ, आतंक से हुआ. मैं टूट गई हूं.''
यह वो कश्मीर नहीं जिसे मैं जानती हूं- महरीन
उन्होंने आगे लिखा, ''एक कश्मीरी के रूप में, मुझे शर्म आती है, गुस्सा आता है, दिल टूट जाता है. यह वह कश्मीर नहीं है जिसे मैं जानती हूं. जो लोग पीड़ित हुए, वो परिवार कभी भी पहले जैसे नहीं होंगे, उनके प्रति मैं बहुत दुखी हूं. अपने दिल की गहराई से, मैं आपके साथ दुःख व्यक्त करती हूं. ये तस्वीरें मेरे दिमाग से नहीं निकलेंगी.''
'जो हुआ उसके लिए मुझे बहुत दुख'
महरीन काजी ने ये भी लिखा, ''मैं सोचती रहती हूं कि क्या होता अगर यह कोई ऐसा होता जिसे मैं प्यार करती. जो हुआ, आपने जो महसूस किया जो कभी नहीं होना चाहिए था, उसके लिए मुझे खेद है. जिन आत्माओं को हमने खो दिया है उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को शक्ति मिले. हमारा दिल हमेशा आपके साथ है.''
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक ही शामिल थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















