Jammu-Kashmir: कांग्रेस नेता ने कश्मीरी पंडितों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा- 'जल्द ही घर वापसी...'
Jammu-Kashmir News: कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने जगती माइग्रेंट टाउनशिप में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात कर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कश्मीर कश्मीरी पंडितों के बिना अधूरा है.

Jammu-Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक टीम ने महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार (27 फरवरी) को जम्मू में कश्मीरी पंडितों की सबसे बड़ी कॉलोनी जगती माइग्रेंट टाउनशिप का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे कश्मीरी पंडितों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उनकी समस्याओं को भी सुना.
तारिक हमीद कर्रा ने इस मौके पर कहा कि कश्मीर और कश्मीरियत कश्मीरी पंडितों के बिना अधूरी है. उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों को मिल-जुलकर त्यौहार मनाने का संदेश दिया और कहा कि मानवता सबसे ऊपर है. उन्होंने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द को समझते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके घर वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
कश्मीरी पंडितों ने साझा की अपनी परेशानियां
इस दौरे के दौरान कई कश्मीरी पंडित परिवारों ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी सहित अन्य परेशानियों को लेकर अपनी चिंताओं को साझा किया. उन्होंने सरकार से मांग की कि उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
मनमोहन सिंह के योगदान को किया गया याद
इस मौके पर समुदाय के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया, जिन्होंने कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की थीं. इस कार्यक्रम के दौरान कुछ महीने पहले राहुल गांधी की रैली से लौटते समय सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले कश्मीरी पंडित नेता शादी लाल पंडिता को भी श्रद्धांजलि दी गई. उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
कांग्रेस का समर्थन जारी रहेगा
तारिक हमीद कर्रा ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी कश्मीरी पंडितों के अधिकारों और पुनर्वास के लिए लगातार काम करती रहेगी. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें.
ये भी पढ़ें - बजट सत्र से पहले स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, BJP ने बताया एजेंडा, कांग्रेस ने साधी चुप्पी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























