'ये अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ...', बाबरी मस्जिद वाले बयान पर बोले BJP के मुस्लिम सांसद
Jammu Kashmir News: बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अभियान है.

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने वाले बयान पर बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अभियान है. बार-बार उस मसले को कुरेदना सियासी पैतरेबाजी है. उन्होंने ये भी कहा कि इस मसले को सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा लिया है और अब इसका कोई मतलब नहीं है.
हुमायूं कबीर के बयान पर पूछे गए सवाल पर बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा, ''ये राजनीति से प्रेरित बयान है. यह अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अभियान है. बार-बार उसे कुरेदना सियासी पैतरेबाजी है. अयोध्या में जो मामला था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा लिया था. मंदिर के लिए अलग और मस्जिद के लिए अलग जमीन आवंटित की गई है.''
Delhi: On the statement of TMC MLA Humayun Kabir, BJP MP Gulam Ali Khatana says, "This is politics, a politically motivated campaign. It is a campaign against the minority community. The matter in Ayodhya was resolved by the Supreme Court — land was allotted separately for the… pic.twitter.com/1kTT4zJ0XI
— IANS (@ians_india) November 30, 2025
बाबरी मस्जिद को लेकर हुमायूं कबीर ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में एक बाबरी मस्जिद बनवाने का ऐलान किया है. मीडिया से बातचीत में हुमायूं कबीर ने कहा था, "हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे. इसे पूरा होने में 3 साल लगेंगे.'' हुमायूं कबीर के इसी बयान के बाद देशभर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेता उन्हें इस बयान को लेकर घेरने में जुटे हैं.
शीतकालीन सत्र को लेकर क्या बोले गुलाम अली खटाना?
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले, बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, "कुछ बिल भी आएंगे और संसदीय परंपरा के मुताबिक सदन का काम जारी रहेगा. हम विपक्ष से भी उम्मीद करते हैं कि वह जनता से जुड़े रचनात्मक मुद्दे उठाएगा, सरकार की सकारात्मक आलोचना करें.
Delhi: Ahead of Parliament winter session, BJP MP Gulam Ali Khatana says, "Some bills will also come, and the work of the House — the parliamentary conventions — will continue in the House. We also expect the Opposition to raise constructive issues concerning the people, to offer… pic.twitter.com/9zV8FDdl7E
— IANS (@ians_india) November 30, 2025
उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष संसद के समय का लोगों के हित में विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (01 दिंसबर) से शुरू हो रहा है. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















