अमरनाथ यात्रा की शुरुआत में ही श्रद्धालुओं की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड, 93 हजार लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Jammu Kashmir News: 7 जुलाई को अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान 23,857 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए. जिससे अब तक कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 93,336 हो गई है.यह अब तक का सबसे व्यस्त दिन रहा.

Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 2025 की गति बढ़ने के साथ ही, सोमवार (7 जुलाई) को तीर्थयात्रा का सबसे व्यस्त दिन रहा, जब 23,857 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की.
एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ इस आंकड़े के साथ ही यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 93,336 हो गई है. अधिकारियों के अनुसार आज दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों में 17,257 पुरुष, 5,297 महिलाएं, 341 बच्चे, 296 साधु, 9 ट्रांसजेंडर श्रद्धालु और सुरक्षा बलों के 625 जवान शामिल हैं.
बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर यात्रा जारी है
संख्या में वृद्धि अनुकूल मौसम, कुशल व्यवस्था और यूटी प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से बेहतर रसद सहायता के कारण हुई. तीर्थयात्रा की शुरुआत पहले दिन (गुरुवार) 12,348 यात्रियों ने की, उसके बाद शुक्रवार को 14,515, शनिवार को 21,109, रविवार को 21,512 और सोमवार को 23,857 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए.
अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है, जिसमें चिकित्सा सहायता सहित सभी आवश्यक सेवाओं के साथ बहु-स्तरीय सुरक्षा कवर शामिल है.
अब तक का सीजन का सबसे बड़ा काफिला है
इस बीच, 8,605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ. यह काफिला, जो अब तक का सीजन का सबसे बड़ा काफिला है, कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल (गंदरबल) और पहलगाम (अनंतनाग) के जुड़वां बेस कैंपों की ओर रवाना हुआ.
इस जत्थे में 6,486 पुरुष तीर्थयात्री, 1,826 महिलाएं, 42 बच्चे, 216 साधु और 35 साध्वियां शामिल थीं. मार्ग के अनुसार, 3,486 तीर्थयात्रियों ने बालटाल को चुना, जबकि 5,119 ने पहलगाम मार्ग को चुना.
कुल 372 वाहनों को सेवा में लगाया गया
जत्थे के लिए कुल 372 वाहनों को सेवा में लगाया गया. 179 बसें, 81 मध्यम मोटर वाहन (MMV) और 112 हल्के मोटर वाहन (LMV). बालटाल में 73 बसें, 27 MMV और 66 MLV आए.
जबकि पहलगाम मार्ग पर 106 बसें, 54 MMV और 46 MLV थे, जो यात्रा में अब तक का सबसे व्यापक काफिला तैनात है. अगर मौसम अनुकूल रहा, तो मंगलवार को पवित्र गुफा में पूजा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी.
जम्मू में 34 आवास केंद्र बनाए गए हैं
गौरतलब है कि अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. जम्मू में 34 आवास केंद्र बनाए गए हैं और तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग जारी किए जा रहे हैं. मौके पर पंजीकरण के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि लखनपुर से बनिहाल तक जम्मू क्षेत्र में विभिन्न आवास केंद्रों पर 50,000 से अधिक लोगों के लिए भोजन और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.
CAPF की कुल 180 कंपनियां तैनात की गई हैं
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल जम्मू संभाग में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कुल 180 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो पिछले सालों की तुलना में 30 अधिक हैं. 3 जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी.
Source: IOCL





















