अमरनाथ यात्रा: 3.77 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 4 अगस्त को शुरू होगी अंतिम यात्रा
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर अब तक जारी है, जिसमें 3.77 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. 28 जुलाई को जम्मू से नया जत्था रवाना हुआ.

अमरनाथ यात्रा 2025 जो की 3 जुलाई से शुरू हुई थी तब से अब तक चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान 3.77 लाख से ज़्यादा लोगों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. सोमवार (28 जुलाई) को 1,635 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ, जबकि कल श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा भवन के अंदर श्री अमरेश्वर मंदिर में छड़ी स्थापना समारोह आयोजित किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि छड़ी पूजन 29 जुलाई को 'नाग पचंमी' पर श्रीनगर के इसी मंदिर में मनाया जाएगा, जबकि छड़ी मुबारक की अंतिम यात्रा 4 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर की ओर शुरू होगी.
सुबह 3.25 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए हुआ रवाना
अधिकारियों ने बताया, "आज 1,635 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दो सुरक्षा काफिलों में जम्मू से रवाना हुआ. 374 यात्रियों को लेकर 17 वाहनों का पहला काफिला सुबह 3.25 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ, जबकि 1,261 यात्रियों को लेकर 42 वाहनों का दूसरा काफिला सुबह 4 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ."
4 अगस्त को करेगी अंतिम यात्रा शुरू
भगवान शिव की पवित्र छड़ी, 'छड़ी मुबारक', पारंपरिक रूप से श्रीनगर शहर के बुद्धशाह चौक क्षेत्र में दशनामी अखाड़ा भवन स्थित अमरेश्वर मंदिर में स्थापित की जाती है. छड़ी मुबारक की यात्रा ही अमरनाथ यात्रा के स्थलों का निर्धारण करती है. यह 4 अगस्त को श्रीनगर के अमरेश्वर मंदिर से अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर अपनी अंतिम यात्रा शुरू करेगी और 9 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर पहुंचेगी, जो यात्रा का आधिकारिक समापन होगा.
अपने स्थान से पवित्र गुफा मंदिर तक की यात्रा के दौरान, पंपोर, बिजबेहरा, मट्टन और पहलगाम में पारंपरिक पूजा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद छड़ी मुबारक अपने अंतिम गंतव्य, पवित्र गुफा मंदिर पहुंचेगी.
उप-राज्यपाल की शुभकामनाएं
उप-राज्यपाल ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं. मनोज सिन्हा ने बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, अन्य हितधारकों और लंगर सेवा प्रदान करने वाले संगठनों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने आगे कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा और बूढ़ा अमरनाथ जी मेले के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 3.77 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पूरी कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















