ढाई घंटे रोज, स्वच्छता की डोज! SDM शिमला ग्रामीण की अगुवाई में सड़क किनारे चल रहा सफाई अभियान
Himachal News: एक महीने से ज़्यादा से चल रहे अभियान में शिमला के प्रवेश द्वार पर रोज़ाना ढाई घंटे सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें SDM कविता ठाकुर भी शामिल होती हैं.

Himachal Pradesh News: शिमला शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक महीने से भी ज्यादा वक्त से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. शिमला के प्रवेश द्वार पर ही सड़क किनारे पड़े कूड़े को रोजाना उठाया जाता है. यह इलाका शिमला ग्रामीण के तहत आता है.
ऐसे में शिमला ग्रामीण SDM कविता ठाकुर ने ही सफाई का यह जिम्मा अपने कंधों पर ले रखा है. इस सफाई अभियान की ख़ास बात यह है कि रोजाना ढाई घंटे के लिए यह सफाई अभियान चलाया जाता है.
ढाई घंटे रोज, स्वच्छता की डोज!
शिमला ग्रामीण की कविता ठाकुर की अगुवाई में श्री तारादेवी मंदिर न्यास और श्री संकटमोचन मंदिर न्यास के करीब 14 कर्मचारी भी शामिल हैं. यह हर रोज ढाई घंटे स्वच्छता अभियान चला रहे हैं.
यह टीम हर दिन सुबह 8:30 बजे से लेकर 11 बजे तक सफाई करती है. 7 जनवरी से शुरू हुए इस स्वच्छता अभियान के तहत अभी तक 700 से अधिक बैग कूड़े के एकत्रित करने कूड़ा संयत्र भरियाल पहुंचाए जा चुके हैं. इस अभियान के तहत शिमला-सोलन एनएच-22 के दोनों किनारों पर शोघी बैरियर तक सफाई की जा चुकी है.
ऑफिस के काम के घंटों से पहले शामिल होती हैं SDM
इस अभियान की खास बात यह भी है कि हर दिन एसडीएम शिमला ग्रामीण भी सुबह दस बजे से पहले सफाई अभियान का हिस्सा रहती है. सफाई का काम सुबह ही कर लिया जाता है, ताकि कोर्ट के मामले या फील्ड निरीक्षण के समय सरकारी कार्य किसी भी तरह से प्रभावित न हो.
क्या कहती हैं SDM कविता ठाकुर?
शिमला ग्रामीण की एसडीएम कविता ठाकुर का कहना है कि शिमला शहर में प्रवेश वाले रास्तों को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास कर रहें है. उनकी टीम में श्री तारा देवी मंदिर न्यास एवं श्री संकट मोचन न्यास के कर्मचारी स्वच्छता में अपना सहयोग करते हैं. रोज सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर 11 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाता है. इस दौरान जो भी कूड़ा एकत्रित होता है, उसे कूड़ा संयत्र भरियाल में भेजा जाता है. अभियान के तहत लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर पहुंचे प्रयागराज, पत्नी के साथ महाकुंभ में किया संगम स्नान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















