हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर के पलोहड़ी गांव में लैंडस्लाइड, पहाड़ दरक कर घर पर गिरा, सारा सामान मलबे में दबा
Himachal Landslide: हिमाचल के पलोहडी गांव में भूस्खलन से एक परिवार का घर पूरी तरह तबाह हो गया. सोते समय परिवार ने भागकर जान बचाई. घर का सारा सामान नष्ट हो गया है.

हरियाणा और हिमाचल बॉर्डर से सटे हिमाचल के गांव पलोहडी में लैंडस्लाइड से एक बीघे में बना पक्का घर मलबे में पूरी तरह से दब गया. किस शक्ति है हादसा हुआ उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई है अब परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. क्योंकि घर का कोई भी सामान सुरक्षित नहीं बचा है.
हिमाचल में बाढ़ से ऐसी विभीषिका आई है कि पूरा प्रदेश त्राहिमाम त्राहिमाम हो गया है. लैंडस्लाइड से सड़क पानी में बह गई है, घर भी तिनके की तरह बह गए हैं. हरियाणा और हिमाचल बॉर्डर से सटे हिमाचल के सिरमौर के गांव पलोहडी में लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ दरककर घर के ऊपर जा गिरा.
भूस्खलन से घर मलबे में पूरी तरह से दब गया है. घर की दीवारें टूट गई हैं. घर की छत बैठ गई. परिवार के लोगों ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई. इस विनाशलीला के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन से मांगा मदद का हाथ
परिवार के सदस्यों की माने साल 2023 में हमने लैंडस्लाइड का दंश झेला है. तब भी हमारा घर पूरी तरह से टूट गया था हमने तिरपाल से अपना सर ढाका था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि मजदूरी कर घर का पेट पलटा हूं. मेरी हैसियत इतनी नहीं है कि मैं इस घर की दोबारा से मरम्मत कर पाऊं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस दुख की घड़ी में मदद का हाथ मांगा है.
जान का नुकसान नहीं
गांव के प्रधान रघुबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें इस घटना की सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि घर पूरी तरह से तबाह हो गया है लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मैं पीड़ित परिवार को साथ लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलूंगा और जो भी आर्थिक मदद इस पीड़ित परिवार की हो सकेगी वह करने की पूरी कोशिश करूंगा.
आपको बता दे कि गांव पलोहडी हरियाणा और हिमाचल बॉर्डर के साथ सटा हुआ गांव है. गांव के लोगों का संपर्क ज्यादातर हरियाणा से होता है. हालांकि मदद हिमाचल सरकार और प्रशासन को करनी है.
Source: IOCL





















