Himachal Landslide: हिमाचल में बारिश का कोहराम! लैंडस्लाइड से 7 की मौत, कुल्लू में मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी
Himachal Landslide News: हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. सुंदरनगर में 6 लोगों की मौत हुई, जबकि सैकड़ों सड़कें और पेयजल योजनाएं ठप होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. मानसून जाते जाते भी अपने रंग दिखा रहा है. मानसून की मार से हिमाचल तहस नहस हो चुका है. जगह जगह लैंडस्लाइड फ्लैश फ्लड और जल भराव से जन जीवन अस्त-व्यस्त है.
मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले 3 घंटों में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
7 लोगों के शव बरामद
हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में मंगलवार (2 सितंबर) रात हुए भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मरने वालों में वे पांच लोग शामिल हैं, जो भूस्खलन की चपेट में आए और दो घरों में रह रहे थे. वहीं, एक व्यक्ति अपनी स्कूटी पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था, जो अचानक इस हादसे का शिकार हो गया.

उधर जिला कुल्लू में भी भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में देर रात भारी लैंडस्लाइड हुआ। जिसकी चपेट में दो मकान आ गए. एक मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया है. जबकि एक मकान को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.
हादसे में बरामद हुए शवों की सूची जारी
30 वर्षीय भारती पत्नी गुरप्रीत सिंह,
3 वर्षीय किरत पुत्री गुरप्रीत सिंह,
35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र सरवजीत सिंह,
56 वर्षीय सुरेन्द्र कौर पत्नी सरवजीत सिंह,
70 वर्षीय शांति देवी पत्नी शिव चंद ,
64 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र हेत राम,
25 वर्षीय राहुल पुत्र घनश्याम शामिल हैं
दो कश्मीर युवक और एक NDRF का जवान गायब
एक मकान में दो कश्मीर युवक और एक एनडीआरएफ का जवान भी इस लैंडस्लाइड की चपेट में आया. एक कश्मीरी युवक तो समय रहते ही खिड़की से बाहर निकल आया, जबकि दो लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. देर रात से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा यहां रेस्क्यू किया जा रहा है.
बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य भर में 7 NH सहित 1155 सड़कें बंद हैं. 20 जून से अब तक राज्य में मानसून के कारण 341 लोगो की मौत हो चुकी है, ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
389 लोग घायल हैं, जबकि 41 लोग अभी भी लापता है. 2477 से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं ओर 720 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं. हिमाचल को अभी तक मानसून से 3552 करोड़ से ज्यादा का नुकसान है चुका है.
परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला और उपमंडल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया. इस कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गईं तथा आवश्यक मशीनरी का प्रयोग किया गया. उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मौजूद थे.
एसडीएम ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला और सभी सात गुमशुदा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है.
Source: IOCL






















