Himachal Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी की प्रतिक्रिया, BJP पर किया तंज
Rajya Sabha Election Result: हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन और कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को बराबर 34-34 वोट मिले थे लेकिन बाद में हर्ष महाजन विजयी घोषित हुए.

Himachal Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में हुए उलटफेर के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बार बीजेपी को निशाने पर लिया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने तंज कसते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की निरंकुश नाकामयाबी सभी वर्गों में प्यार, स्नेह और शुभकामनाएं बांट रही है. मैं सचमुच विनम्र हूं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक कविता के जरिए भी टिप्पणी की.
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा कर लिया. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन विजयी घोषित हुए. दरअसल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन और कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को बराबर 34-34 वोट मिले थे. इसके बाद लॉटरी के जरिए बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई.
अभिषेक मनु सिंघवी का बीजेपी पर तंज
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी की जीत को एक तरह से निरंकुश नाकामयाबी करार दिया. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक कविता भी शेयर की- ''क्या हार में क्या जीत में...किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही...वरदान मांगूंगा नहीं!''
The silver lining of autocratic fiasco by the BJP in #HimachalPradesh RS elections has been the outpour of love, affection & wishes across sections. Really humbled.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 28, 2024
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही
वरदान माँगूँगा नहीं!
आत्मनिरीक्षण जरूर करें- सिंघवी
इससे पहले मंगलवार (27 फरवरी) को भी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी ने तंज कसते हुए हर्ष महाजन को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि हर्ष मेरी बधाई के पात्र हैं लेकिन मैं उनकी पार्टी से कहना चाहता हूं कि आत्मनिरीक्षण जरूर करें और सोंचे. उन्होंने सवाल के लहजे में कहा कि कैसे राज्य में एक 25 सदस्यीय पार्टी 43 सदस्यीय पार्टी के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करती है.
कांग्रेस विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हुए हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई थी. सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे. कांग्रेस के नाराज विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व काफी सक्रिय दिखा. हालांकि बुधवार को राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: abp न्यूज़ से सीएम सुक्खू बोले- 'कहीं न कहीं हमारी गलती रही, कुछ लोग प्रलोभन में आ गए'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















