आपदा प्रभावितों से मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह, बोले- नितिन गडकरी के सामने रखे NHAI से जुड़े मुद्दे
Himachal Pradesh News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा प्रदेश में बार बार आ रही आपदाओं को लेकर सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार (31 जुलाई) को मंडी शहर में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि एनएचएआई से जुडे़ मसले बार बार सामने आ रहे हैं और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष भी इन विषयों को गंभीरता से रखा गया है.
वहीं मंडी शहर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "विकास से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. बेतरतीब तरीके से की गई कटिंग के कारण लोगों का विरोध भी सामने आ रहा है. समय पर डंगे ना लगने के कारण कई मकान हवा में लटके हैं. इस मसले को सरकार गंभीरता से उठा रही है."
'बार-बार आ रही आपदा पर सरकार गंभीर'
उन्होंने कहा कि इस तरह का विकास ना हो जो प्रदेश की जनता के लिए आफत बन जाए. सिंह ने कहा प्रदेश में बार बार आ रही आपदाओं को लेकर सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दलगत राजनीति से उपर उठकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
'पर्यटकों को होती है परेशानी'
उन्होंने कहा कि मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर बार बार हो रही स्लाईडिंग के चलते लोगों को और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को भी एनएचएआई से बार बार उठाया गया है. कमांद कटौला रोर और चैलचौक पंडोह रोड को अपग्रेड करने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस समस्या से निपटा जा सके.
Source: IOCL






















