हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले, 18 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र
Himachal Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठकों की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि हिमाचल के राज्यपाल के लिए 92 लाख की मर्सिडीज गाड़ी लेने का निर्णय लिया गया है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. 16 दिन के मानसून सत्र में 12 बैठकें आयोजित की जाएगी. हिमाचल सरकार द्वारा आयोजित की गई चार दिनों की मैराथन बैठकों के अंतिम दिन ये फैसला लिया गया है.
कैबिनेट की बैठकों की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि हिमाचल के राज्यपाल के लिए 92 लाख की मर्सिडीज गाड़ी लेने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि उनकी गाड़ी पांच साल पुरानी हो चुकी है. इसलिए उनके लिए नई गाड़ी लेने का निर्णय लिया गया है.
फिर से शुरू होगा लॉटरी सिस्टम
हिमाचल में दो दशक पहले बंद हुई लॉटरी को सरकार ने दोबारा से शुरू करने का निर्णय लिया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए फिर से लॉटरी सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिससे हिमाचल को 50 से 100 करोड़ की आय होगी. टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से लॉटरी सिस्टम दिया जाएगा. क्योंकि पड़ोसी राज्य पंजाब और अन्य राज्यों की तर्ज पर लॉटरी चलाई जाएगी.
बस सेवा में मिलेगी छूट
रियायती और निशुल्क सफर करने वाले विभिन्न वर्गों को जिनको एचआरटीसी में निःशुल्क बस सेवा या छूट मिलती है उनको अब एचआरटीसी की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ उठाने के लिए 200 रुपए का हिम बस कार्ड बनाना होगा. पहचान कार्ड दिखाकर ही अब रियायती या निशुल्क लाभ उठाया जा सकेगा.
गाड़ियों का रजिस्ट्रेश अनिवार्य
हिमाचल में बिना पंजीकरण के घूम रही निजी गाड़ियों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. जिन गाड़ियों का पंजीकरण नहीं होगा उनको कंपाउंड किया जाएगा. बाद में उन्हें स्क्रैप कर दिया जाएगा. हिमाचल 2795 गाड़ियां बिना पंजीकरण के घूम रही है, तीन माह में उनका पंजीकरण 50 फ़ीसदी जुर्माने के साथ करवाना होगा.
ओबीसी वर्ग पर बड़ा फैसला
शहरी निकाय चुनावों में अब ओबीसी को भी आरक्षण का पर प्रावधान किया गया है. हिमाचल में 25 फीसदी ओबीसी संख्या हैं. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है. हिमाचल प्रदेश में आशा वर्कर के 290 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया है.
Source: IOCL






















