Himachal Weather: हिमाचल में फिर बिछ गई बर्फ की चादर, अगले सप्ताह इन इलाकों में होगी बारिश
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों को अभी भी प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के साथ ही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में रविवार को बर्फबारी हुई है. शिमला मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है जिसका स्तर मध्यम रहा. अगले शुक्रवार तक हिमाचल में बारिश जारी रहेगी. हालांकि मंगलवार यानी 18 मार्च को बारिश नहीं होगी. शनिवार शाम को कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ था.
मनाली के कोठी में 27.5 सेंटीमीटर बर्फ पड़ी है जबकि शिमला के खांडराला में 5 सेंटीमीटर, किन्नौर के कलपा में 4 सेंटीमीटर और सांगला में 3.4 सेंटीमीटर बर्फ पड़ी है जबकि लाहौल और स्पीति के गोंडला में 15 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है, कुकुमसेरी में 4.8 सेंटीमीटर और केलॉन्ग में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
इन इलाकों में दर्ज की गई बारिश
शिमला, जुब्बरहट्टी, कांगड़ा, सुंदरनगर और कुल्लू के भुंटार में गरज के साथ बौछारें पड़ी हैं. मंडी जिले में हल्के धुंध के कारण दृश्यता कम हुई है. दृश्यता का स्तर 800 मीटर रहा. हिमाचल के कई इलाकों में बारिश हुई. मनाली में 65 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि भुंटार में 45.6 मिलीमीटर, कसोल में 44, सेओबाग में 42 मिलीमीटर, गोहर में 36 मिलीमीटर, कोठी में 34 मिलीमीटर, बग्गी में 32.1 मिलीमीटर, काटुला में 30.3 मिलीमीटर, पंडोह और रोहरू में 33 मिलीमीटर और बिजाही में 26.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
सुंदरनगर में 24.2 मिलीमीटर, पूह में 22.8 मिलीमीटर, जुब्बल में 21.4 मिलीमीटर, जोबिंदरनगर में 18 मिलीमीटर, शिलारो में 17 मिलीमीटर, स्लापर में 16.5 मिलीमीटर , मंडी में 16.4 मिलीमीटर, बल्द्वारा में 16 मिलीमीटर और कुफरी में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने रविवार को कुछ स्थानों पर मध्यम और लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बारिश के आसार जताए हैं.
अगले सप्ताह इन इलाकों में होगी बारिश
चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में 17 से 21 मार्च के बीच बरिश होगी. 18 मार्च को बारिश नहीं होगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर 19 मार्च से हिमाचल में दिखेगा. जहां तक तापमान की बात की जाए तो केलॉन्ग में तापमान सबसे कम 2 डिग्री सेल्सियस रहा.जबकि 1 से 16 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश में 73.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि सामान्य से अधिक है. यहां 21 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























