Himachal: कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर फायरिंग की जांच करेगी SIT, अभी तक की पड़ताल में हुआ ये खुलासा
Himachal Pradesh News: बंबर ठाकुर के हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को उस समय अंजाम दिया जब वो होली के दिन बिलासपुर में अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे थे.

Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले की जांच के लिए शनिवार (15 मार्च) को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सौम्या संबाशिवन एसआईटी का नेतृत्व करेंगी. बद्दी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल, पुलिस उपाधीक्षक चंद्र पॉल और निरीक्षक हरनाम सिंह इस टीम में बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं.
विभागीय आदेश में कहा गया है कि एसआईटी के द्वारा की जाने वाली जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे.
रोहतक से जुड़े हैं बिलासपुर फायरिंग के तार!
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली के दिन यानी 14 मार्च दोपहर को कांग्रेस के दबंग नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर बाइक से आए 4 हमलावरों ने उनके घर पर हमला किया था. पुलिस ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी के सरकारी आवास के आंगन में बैठे थे, तभी हमलावरों ने 12 राउंड गोलियां चलाई थीं.
बताया जा रहा है कि बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चारों आरोपी हमला करने के बाद बिलासपुर बस अड्डा के पास पहुंचे. वहां से बोलेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. हमलावरों ने फायरिंग से पहले बंबर ठाकुर के पत्नी के आवास की रेकी भी की थी. बंबर के आवास पर कुछ ऐसे लोग जो हमलावरों को वहां की जानकारी दे रहे थे.
हिमाचल के बिलासपुर शूटआउट में बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठाकुर के पैर में गोली लगी है.
5 आरोपी हिरासत में
हिमाचल पुलिस ने अभी तक की जांच में 1 बोलेरो गाड़ी और 1 पिस्टल मंडी जिले के चक्र से बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ी के चालक समेत 5 शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बंबर ठाकुर के हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को उस समय अंजाम दिया था जब वो होली के दिन दोपहर बाद 3 बजे बिलासपुर के वीआईपी चंगर सेक्टर स्थित अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे थे.
हमले की वजह क्या है?
हिमाचल पुलिस की अभी तक की जांच में बिलासपुर गोलीकांड के तार पिछले साल फरवरी में रेल लाइन कंपनी के कार्यालय में बंबर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी से जुड़ रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे 4 चार हमलावरों में से दो की पहचान जांच के दौरान कर ली है. सीसीटीवी फुटेज में 2 हमलावर मुख्य आरोपी के साथ दिखाई दिए थे.
Himachal: बिलासपुर में होली खेल रहे कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, पूर्व विधायक और PSO घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















