हिमाचल में फिर मानसून का कहर, जगह-जगह लैंडस्लाइड से 468 सड़कें बाधित, भारी बारिश का अलर्ट जारी
Himachal Monsoon: शिमला में भारी बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड हुए हैं. 2 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 468 सड़कें बंद हो गई हैं और 1200 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ने से कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर से कहर बनकर बरस रही है. बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन हुए हैं, जिससे 2 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 468 सड़कें बंद हो गई हैं और 1200 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ने से कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया है.
600 पानी की स्कीमें बाधित हैं. ताज़ा बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान शिमला जिले में हुआ है, जहां कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं, गाड़ियां मलबे में दब गईं हैं और पेड़ धराशायी हुए हैं. कुछ जिलों के उपमंडलों में आज (21 जुलाई) स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
शिमला में भारी बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड
राजधानी शिमला में भी भारी बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड हुए हैं. चौड़ा मैदान के पास राजीव गांधी डिग्री कॉलेज कोटशेरा के पास सड़क किनारे खड़ी कार मलबे में दब गई. संजौली कॉलेज के पास भी दो बड़े पेड़ गिरने से सड़क कुछ देर के लिए बंद हो गई और दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा.
सेब से लदे ट्रक और अन्य वाहन फंसे
शिमला-चौपाल मुख्य मार्ग पर भी कई जगह पेड़ गिरने से सेब से लदे ट्रक और अन्य वाहन फंस गए हैं. टूटू कर पास लैंडस्लाइड से नालागढ़ सड़क यातायात के लिए बंद है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि देर से हो रही बारिश से राज्य के अलग अलग हिस्सों में नुकसान हुआ है. प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है.
23 से 27 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 23 से 27 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना है.
बता दें कि पूरे प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 125 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 215 लोग घायल हुए और 34 लोग लापता हैं. प्रदेश में अब तक 382 मकान, 264 दुकानें और 945 गौशालाएं पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जबकि 739 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के पास न जाएं.
इसे भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में फिर से बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, अब तक हो चकी हैं 127 मौतें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























