Himachal Weather: हिमाचल में फिर से बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, अब तक हो चकी हैं 127 मौतें
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बारिश फिर कहर बरपा रही है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अब तक 127 की मौत, 468 सड़कें बंद और हजारों करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश अभी हाल ही में आई आपदा से उभर भी नहीं पाया है कि फिर से बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी फिर अस्त-व्यस्त नजर आ रही है. मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है.
नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. जगह-जगह से फ्लैश फ्लड की सूचना है. किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर प्रदेश के दस जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने मंडी के सराज में राहत कार्यों में विघ्न डाला है. नदी-नाले फिर उफान पर हैं, जिसके चलते लोग दहशत में हैं.
भारी बारिश से भूस्खलन और मौतें
भारी बारिश की वजह से मंडी के थलौट पर पेट्रोल पंप पर लैंडस्लाइड आ गया, जिसकी चपेट में वहां खड़ी गाड़ी भी आ गई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उधर, मंडी के ही करसोग में मंडी-छिऊंरा पुल के पास पहाड़ी से आई भारी भरकम चट्टान आ गई, जिससे बाल-बाल पुल टूटने से बच गया.
चंबा में भारी बारिश के चलते, राजनगर की सुताह पंचायत में एक मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया, जिसमें दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पति-पत्नी, बेटी और दामाद थे, जो ससुराल गए थे, वहीं ये हादसा हो गया. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं.
हिमाचल में इस मानसून में अब तक 127 मौतें
शिमला में भी बारिश का दौर रात से ही जारी है. बारिश से संजौली कॉलेज के पास दो भारी-भरकम पेड़ गिर गए, जिसकी चपेट में आने से 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. भारी बारिश के चलते, जिला प्रशासन ने रोहड़ू, कुमारसेन और सुन्नी में शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
हिमाचल में एक माह के मानसून से अब तक 127 मौतें हो चुकी हैं. 215 लोग घायल हुए हैं, 34 लोग अभी भी लापता हैं. 1235 करोड़ का नुकसान हुआ है. 2 एनएच समेत प्रदेश की 468 सड़कें बंद हो गई हैं. 1199 ट्रांसफार्मर ठप हैं. 676 पेयजल योजनाओं की जल आपूर्ति बाधित है. 22796 पशु-पक्षी बह गए हैं.
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
इसी बीच, बारिश का दौर भी लगातार जारी है.मौसम केंद्र शिमला ने 21 और 22 जुलाई को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 27 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है
मौसम केंद्र ने अगले 3-4 घंटों में चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, ऊना, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























