यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर विश्लेषण जारी है. इस बीच CSDS का सर्वे सामने आया है. इसमें जाति को लेकर आकलन किया गया है.
Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी जीत के जश्न में डूबी है. वहीं कांग्रेस अपनी करारी हार पर मंथन कर रही है. इस बीच सीएसडीएस का चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. CSDS के सर्वे के मुताबिक, ब्राह्मण, यादव, अन्य ओबीसी और दलित वोटर्स ने बीजेपी को जमकर वोट दिए. वहीं जाट, जाटव और मुस्लिम ने कांग्रेस पर भरोसा जताया.
जाट में 28 फीसदी ने बीजेपी को वोट किया. 53 फीसदी ने कांग्रेस पर भरोसा किया. 19 फीसदी ने अन्य दलों के पक्ष में वोट किया. सर्वे के मुताबिक, 51 फीसदी ब्राह्मण ने बीजेपी को, 31 फीसदी ने कांग्रेस को, दो फीसदी ने बीएसपी-आईएनएलडी को और 16 फीसदी ने अन्य को वोट किया.
पंजाबी खत्री ने बीजेपी को दिया वोट- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, पंजाबी खत्री में 68 फीसदी ने बीजेपी पर भरोसा जताया. वहीं 18 फीसदी ने कांग्रेस को वोट किया. 14 फीसदी का वोट अन्य के खाते में गया. अन्य ऊंची जाति के मतदाताओं में 59 फीसदी ने बीजेपी को और 22 फीसदी ने कांग्रेस को वोट किया. 19 फीसदी ने अन्य दलों का साथ दिया.
गुर्जर में 44 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया. वहीं 37 फीसदी ने बीजेपी को वोट किया. 19 फीसदी ने अन्य दलों का साथ दिया. यादव वोटर्स में 62 फीसदी ने बीजेपी को और 25 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया. 13 फीसदी ने अन्य को वोट किया.
अन्य ओबीसी में 47 फीसदी ने बीजेपी को और 32 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया. 21 फीसदी ने अन्य दलों पर भरोसा जताया.
जाटव वोटर्स ने क्या किया?
सर्वे के मुताबिक, जाटव में 50 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया. वहीं 35 फीसदी ने बीजेपी को मत दिया. 15 फीसदी ने अन्य दलों पर भरोसा जताया. दिलचस्प है कि इनमें से मात्र 6 फीसदी ने बीएसपी-आईएनएलडी गठबंधन को वोट दिया. आम तौर पर जाटव वोटर्स हिंदी हार्ट लैंड में बसपा को वोट करते रहे हैं.
अन्य एससी वर्ग में 33 फीसदी ने कांग्रेस को और 45 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया. 22 फीसदी ने अन्य दलों पर भरोसा जताया.
मुस्लिम मतदाताओं का हाल
यहां मुस्लिम वोटर्स में भी बिखराव देखा गया. 59 फीसदी ने कांग्रेस को वोट किया. 7 फीसदी ने बीजेपी को और 34 फीसदी ने अन्य दलों पर भरोसा जताया. सर्वे के मुताबिक, सिखों में 47 फीसदी ने कांग्रेस को और 21 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया. 32 फीसदी का भरोसा अन्य दलों पर रहा.
हरियाणा में कब शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी? सामने आई ये बड़ी खबर