हरियाणा में कब शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी? सामने आई ये बड़ी खबर
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम फेस बनाए गए नायब सिंह सैनी ही नई सरकार का नेतृत्व करेंगे. वह अपने सहयोगियों के साथ 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
Haryana New Cabinet: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में चुनावी जीत के पहले से ज्यादा मजबूत नेता के रूप में उभरे नायब सिंह सैनी विजयादशमी के बाद यानी 15 अक्टूबर 2024 को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
फिलहाल, हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर मंथन का दौर जारी है. हरियाणा में चुनाव जीतने वाले बड़े नेताओं ने दिल्ली दरबार में अपनी-अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. बताया जा रहा है कि हाईकमान की ओर से नायब सिंह सैनी को ही मुख्यमंत्री बनाने को हरी झंडी दी जा चुकी है.
CM बदलने का दांव चल गया
इस बीच हरियाणा बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का चुनाव जीत के बाद से मनोबल चरम पर है. दरअसल, उत्तराखंड की तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का सीएम बदलने का दांव कामयाब रहा. हरियाणा में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही बीजेपी नेतृत्व ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया था. सीएम सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाई.
लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन रहा था खराब
इससे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 10 में से पांच सीट ही जीत पाई थी. इसके बाद सीएम सैनी ने एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी को भी गलत साबित किया.
बता दें कि बीजेपी शीष नेतृत्व ने मार्च 2024 में नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाकर मुख्यमंत्री बनाया था. उस समय पार्टी खट्टर के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही थी. पार्टी बेरोजगारी, अग्निवीर स्कीम, महंगाई और कानून व्यवस्था पर विपक्ष के हमले भी झेल रही थी.