Delhi News: पश्चिम दिल्ली के 13 थानों में जन सुनवाई आज, शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो उठाएं इसका लाभ
Delhi News: पचिमी दिल्ली जिले के पुलिस के अधिकारी जनसुनवाई के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष को कार्रवाई का भरोसा देते हैं. कई मामलों में तत्काल एक्शन के भी आदेश दिए जाते हैं.

Delhi Police Jan Sunwai: पचिमी दिल्ली जिले के 13 थानों में सोमवार (15 मार्च 2025) को जनसुनवाई आयोजित की जाएगी. जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के एसीपी, डीसीपी और सीएडब्लूए सेल के अधिकारी थानों में मौजूद रहेंगे. इन थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी शिकायत जनसुनवाई में शामिल होकर दर्ज करा सकते हैं.
जनसुनवाई के दौरान अधिकारी शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले पर एक्शन लेते हैं. कई मामलों में तत्काल एक्शन के भी आदेश दिए जाते हैं.
पश्चिमी जिले के सभी थानों में आज 11AM से 1PM तक जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा.
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 15, 2025
इस समय से अलग भी आप अपनी शिकायत के बारे में थाने के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं.#DPUpdates pic.twitter.com/iVdyfiaCwU
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली जिले के 13 थानों में आज 11 बजे से 1 बजे के दौरान जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा. पश्चिमी दिल्ली जिले के इन थाना क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत के बारे में थाने के अधिकारियों से समय लेकर अलग से भी संपर्क कर सकते हैं.
किन-किन थानों में होगी सुनवाई?
पश्चिमी दिल्ली के जन शिकायत को संबोधित करने के लिए 13 थानों में आज जनसुनवाई होगी. इनमें माया पुरी, नारायणा, इंद्र पुरी, पंजाबी बाग, मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनक पुरी, तिलक नगर, विकास पुरी, ख्याला और सीएडब्लू सेल शामिल हैं. सुनवाई के दौरान एसीपी, डीसीपी, सीएडब्लूए सेल के स्तर के मौजूद रहेंगे.
जनसुनवाई में क्या होता है?
दरअसल, जनसुनवाई में किसी भी शिकायत का निवारण शिकायतकर्ता का पक्ष सुनने के साथ शुरू होता है. पीड़ित के शिकायत सुनने के बाद जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है. साथ ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा जाता है. कुछ मामलों में पुलिस अधिकारी तत्काल कार्रवाई के भी आदेश देते हैं. पुलिस अधिकारियों की कोशिश होती है कि मौके पर समस्या का समाधान हो जाए.
Holi 2025: दिल्ली में छाई रही रंगों की मस्ती, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने इस अंदाज में मनाई होली
Source: IOCL





















