Holi 2025: दिल्ली में छाई रही रंगों की मस्ती, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने इस अंदाज में मनाई होली
Delhi Holi 2025: आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पोस्ट पर कहा कि आज का दिन रंगों, खुशियों और मस्ती से भरपूर रहा. अपनों के साथ होली के रंगों में रंगने का मजा ही कुछ और है.

Holi 2025 Delhi: रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. हालांकि, कुछ राज्यों में होली धूमधाम से आज मनाया जाएगा. 14 मार्च को होली के मौके पर दिल्ली के लोग होली के रंग में झूमते नजर आए. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भी सियासी उठापटक से अलग लोगों के साथ रिलैक्स मूड में होली की खुशी सभी के साथ साझा करते नजर आए.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को दिल्लीवासियों संग रंगों के उत्सव में डूबकर होली का आनंद लिया. उन्होंने सभी के साथ 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे...' की धुन पर झूमते भी नजर आए.
AAP के शीर्ष नेता @SanjayAzadSln
— Rajendra Pratap Singh (@rpsinghSLN) March 14, 2025
और @msisodia जी व साथियो के साथ आज की होली !#होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं pic.twitter.com/eppHup4IEj
दरअसल, होली मनाने के लिए आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर दिल्ली के आप के अधिकांश नेता मौजूद थे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर उत्साह, उमंग और रंगों के महापर्व होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी थी. आप ने अपने पोस्ट में लिखा था कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए.
होली के रंग का मजा ही कुछ और है- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने एक्स पोस्ट पर कहा कि आज का दिन रंगों, खुशियों और मस्ती से भरपूर रहा. अपनों के साथ होली के रंगों में रंगने का मजा ही कुछ और है. ये यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी.
भारतीयता की सच्ची तस्वीर है होली. संजय सिंह
आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद सांसद संजय सिंह ने कहा कि होली का त्योहार भारत की सच्ची तस्वीर पेश करता है. भारत वो महान धरती है जहां अलग-अलग धर्म और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं. विविधता में एकता भारत की विशेषता है. देशवासियों को रंगों का पर्व होली मुबारक हो.
दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई होली, शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, ऐसे रहे सुरक्षा के इंतजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















