CBI summons Arvind Kejriwal: 'जुड़ गए तार, केजरीवाल के पास आ रही हथकड़ी', BJP बोली- 'घोटाले के डिजिटल सबूत हमारे पास'
Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब एक—एक कर ताड़ जुड़ गए हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तरह हथकड़ी अरविंद केजरीवाल के करीब हैं.

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा बुलाए जाने के खिलाफ आप नेताओं के लगातार हमलों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का बयान भी सामने आ गया है. इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और आप सांसद राघव चड्ढा का बयान शनिवार को आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है.
बीजेपी नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप नेताओं से सवाल पूछा है कि दिल्ली लिकर स्कैम के आरोपी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बात क्यों की? उन्होंने कहा कि इस मामले में अब एक-एक कर ताड़ जुड़ गए हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तरह हथकड़ी अरविंद केजरीवाल के करीब हैं. दिल्ली शराब घोटाले के डिजिटल सबूत हमारे पास हैं. जांच एजेंसियां नियमानुसार और सबूतों के आधार पर काम कर रही हैं. यही वजह है कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, आप नेता आपे से बाहर हो गए हैं. जाहिर तौर पर कहें तो वे डर से कांपने लगे हैं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं.
दिल्ली के सीएम को बताया भ्रष्टाचार का 'किंगपिन'
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि आप उस बैठक के अध्यक्ष थे जिसमें शराब घोटाला रचा गया था। जैसे-जैसे घोटाले की कड़ी जुड़ रही है, हथकड़ी आपके पास पहुंच रही है. आप नेता कह रहे हैं कि सीएम केजरीवाल सीबीआई की पूछताछ में शामिल होंगे. हकीकत यह है कि वो सीबीआई दफ्तर नाटक करने पहुंचेंगे. सुशासन की बात करने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को कुशासन दिया है. उन्होंने कहा है कि शराब नीति से फायदा आप का होगा. अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के किंगपिंग हैं. अब तो लोग भी बोलने लगे हैं, हर बोतल पर तेरा निशान, जनता बोले अरविंद केजरीवाल कट्टर बेइमान.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























